1 अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है। अमेरिका के सैन डिएगो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट में कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। 2 कभी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपए का खर्च कर सुर्खियों में रहने वाले स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल ब्रिटेन के सबसे बड़े बैंकरप्ट (दिवालिया) घोषित किए जा सकते हैं। 64 साल के प्रमोद मित्तल का कहना है, ष्मुझ पर 23,750 करोड़ रुपए का बकाया है। मैंने अपनी तमाम संपत्ति एक सौदे में गंवा दी। अब मेरे पास इनकम का भी कोई जरिया नहीं है, सिवाय दिल्ली के पास एक जमीन के। इसकी कीमत कभी 45 पौंड (4300 रुपए) थी। मेरे पास कुल जमा डेढ़ करोड़ रुपए रह गए हैं। मेरी अपनी कोई कमाई नहीं रह गई है। 3 अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है। अमेरिका के सैन डिएगो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट में कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। 4 कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 315.13 अंक ऊपर 40,859.50 पर और निफ्टी 89.95 अंक ऊपर 11,986.75 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में सभी सेक्टर्स में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 304 अंकों की बढ़त है। निफ्टी में बीपीसीएल और टाटा मोटर्स का शेयर 2-2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी में भी 1-1 फीसदी की बढ़त है। जबकि नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयरों में हल्की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 222.77 अंक ऊपर 40,767.14 पर और निफ्टी 61.75 अंक ऊपर 11,958.55 स्तर पर खुला। 5 सरकार ने नकदी से संपन्न सरकारी कंपनियों से इस साल डिविडेंड देने को कहा है। कोरोना संकट के दौरान सरकार ने मंशा जताई है कि पीएसयू कंपनियां अपने शेयरधारकों को उच्चतम लाभांश दें। इससे सरकार को भी फायदा होगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, सरकारी कंपनियों का स्टॉक प्राइस बुक वैल्यू से अधिक है। और कैश की भी मात्रा पर्याप्त है। इसलिए सरकारी कंपनियों को अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021 में हायर डिविडेंड देने को कहा जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। 6 कोरोना संकट के बीच फाउंडर्स द्वारा संचालित टेकनोलॉजी कंपनियों ने इस साल अन्य अधिकारियों द्वारा संचालित कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। इन प्रमुख टेक कंपनियों ने मैनेजर और अन्य अधिकारियों द्वारा संचालित कंपनियों को पीछे छोड़ने के अलावा निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया है। साथ ही साथ कंपनी के फाउंडर्स की भी रकम अरबों डॉलर बढ़ी है। इस लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस, नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स और टेस्ला के एलन मस्क शामिल हैं। 7 इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आज से खुला गया है। पहले दिन यह 22ः भरा। आईपीओ के तहत कंपनी ने 280 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने 11.58 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। आईपीओ के पहले ही दिन 2.16 करोड़ इक्विटी शेयर के लिए बोल लग चुकी है। यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास होल्डिंग्स की सब्सिडियरी है। 8 जल्द ही देश में लोकल कंपनियों, खासकर नई कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में भाग लेने में आसानी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोड प्रोजेक्ट के नियमों में ढील देने की तैयारी कर रही है। इससे इन कंपनियों को रोड प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने में आसानी हो जाएगी। नकारी के मुताबिक इस पूरे नियम में जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है, उसमें योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया) के नियम हैं। यह नियम इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के लिए आसान किए जाएंगे। इसमें फाइनेंशियल और टेक्निकल की क्राइटीरिया भी आसान की जाएगी। 9 फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच डील को लेकर दायर की गई अमेजन की याचिका पर कुछ ही दिन में फैसला आ सकता है। इस मामले में आर्बिट्रेशन पैनल ने सुनवाई पूरी कर ली है। इस फैसले से डील पर असर होगा। अमेजन ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। साथ ही फ्यूचर और रिलायंस ने भी कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि किशोर बियानी ने फ्यूचर समूह का कुछ हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी को 24 हजार 713 करोड़ रुपए में बेच दिया है। इसी पर अमेजन ने फ्यूचर समूह के खिलाफ एक याचिका दायर की है। अमेजन ने आरोप लगाया है कि यह डील एग्रीमेंट के नियमों का उल्लंघन करती है। 10 एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा कि, महामारी के इस कठिन दौर में भी कंपनी ने मुनाफा कमाया है। उन्होंने ने कहा है कि दूसरी तिमाही में शहरी इलाकों में खासकर मेट्रोपोलिटन शहरों में मांग में दबाव दिखा है। जबकि ग्रामीण इलाकों में स्थिति ठीक रही। कंपनी ने कहा कि, ऑपरेशन और सर्विसेज भी कोरोना पूर्व के स्तर पर लौट आई है। डिमांड रिकवरी को लेकर को हमें सुधार की उम्मीद है। कंपनी के बोर्ड ने 14 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंट देने की भी घोषणा की है। 11 असम में देश के पहले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क की रेल, सड़क, हवाई और जलमार्ग से सीधी कनेक्टिविटी होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास किया। इस लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर करीब 693 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क से हवाई, सड़क, रेल और जलमार्ग से जुड़ने से लोगों का आवागमन होने के साथ सामानों का परिवहन भी हो सकेगा। इस पार्क को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी श्भारत मालाश् परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। असम में इस पार्क के बनने से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और म्यांमार के साथ व्यापार बढ़ेगा। साथ ही व्यापार लागत में दस प्रतिशत की कमी आएगी।