गौरी- शाहरुख का हुआ झगड़ा? मुकेश अंबानी के इवेंट में पान खाते दिखे शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे। इसी बीच किंग खान का इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह पान खाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ये दावा कर रहे हैं की NMACC के इवेंट के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। हालांकि इस वीडियो में दोनों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। लेकिन वीडियो में उनके हावभाव देखकर लग रहा है कि किंग खान थोड़े से गुस्से में हैं और कहीं जाना चाहते हैं। आमिर खान करना चाहते हैं ‘धूम 4’ से कम बैक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आमिर खान ‘धूम 4’ में नजर आ सकते हैं। हाल ही में आमिर ने यश राज फिल्म्स से एक्शन फिल्म ‘धूम’ की सीरीज का सीक्वल बनाने और फिल्म के करैक्टर्स ‘साहिर’ और ‘समर’ को स्क्रीन पर वापस लाने की रिक्वेस्ट की है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे ‘मिर्जापुर’ के कंपाउंड ‘मिर्जापुर’ ‘पिचर्स’ और ‘पाताललोक’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर अभिषेक बनर्जी जल्द ही अमिताभ बच्चन और डायना पेंटी के साथ ‘सेक्शन 84’ में लीड रोल में नजर आएंगे। ये डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। रवीना टंडन और एम.एम कीरवानी को पद्म श्री बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री से नवाजा गया है। रवीना को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। फिल्मों के अलावा रवीना कुछ सालों से महिला सशक्तिकरण और शिक्षा संबंधी मुद्दों पर भी काम कर रही हैं। रवीना के अलावा हाल ही में ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एम.एम कीरवानी को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।