बार्बी डॉल बनकर निकलीं कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्य प्रेम की कथा जल्द ही रिलीज होने वाली है हाल ही में कियारा फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची जिसके वीडियो में वह यूनीक डिजाइन वाले स्कर्ट में नजर आ रही हैं वीडियो में कियारा ऑफ व्हाइट टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं उनका ये स्कर्ट काफी यूनीक है इस स्कर्ट में फ्रिल बने हुए हैं कियारा ने इस लुक को हाई हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ कम्पलीट किया है इस दौरान कियारा ने पैपराजी को पोज भी दिए इस वीडियो के सामने आते ही फैंस उन्हें बार्बी डॉल कह रहे हैं पहले हफ्ते के खत्म होते-होते पस्त हुई आदिपुरुष आदिपुरुष ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपए का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है इसमें 2.50 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से आए हैं सिर्फ हिंदी वर्जन के कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 129.75 करोड़ रुपए की कमाई की बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने खरीदी क्रिकेट टीम बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने आगामी जिमबाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन टीम खरीदी एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक सोहन रॉय के साथ भारतीय सेलिब्रिटी टीम के संयुक्त मालिक होंगे लीग में हिस्सा ले रही छह टीमों में से एक टीम पाकिस्तानी फ्रेंचाइज ने भी खरीदी दिशा पाटनी ने मारी फ्लाइंग किक दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्लाइंग किक मारते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा हवा में उछलकर 360 डिग्री का किक मार रही हैं।