चीन के सैनिकों के साथ झड़प! वायुसेना अलर्ट तवांग में चीनी सैनिकों को घेरकर पीटते दिखे हमारे सैनिक अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प का एक वीडियो सामने आया है। चीनी सैनिकों ने जैसे ही टेम्परेरी वॉल पर लगी तारबंदी को तोड़कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की मुस्तैद भारतीय सैनिकों ने इनका जमकर मुकाबला किया और इन्हें खदेड़ दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय-चीनी सैनिकों की भिड़ंत का है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। अब थल सेना से लेकर वायुसेना तक अलर्ट पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के सैनिकों के साथ झड़प के बाद अब थल सेना से लेकर वायुसेना तक अलर्ट पर है. भारतीय वायुसेना अगले 48 घंटों में चीनी सीमा से सटे चार एयरबेस पर बड़ा सैन्याभ्यास करने जा रही है. इस युद्धाभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमान हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे. ये युद्धाभ्यास वायुसेना की पूर्वी कमांड करेगी. जानकारी के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को चीनी सीमा के पास ये युद्धाभ्यास होगा. भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े पूर्व रघुराम राजन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज RBI के पूर्व गवर्नर एन रघुराम राजन जुड़े हैं। राहुल गांधी ने राजन के साथ लंबी चर्चा की। टी ब्रेक तक लगातार दोनों बातचीत करते हुए चल रहे थे। आर्थिक मुद्दों पर रघुराम राजन बेबाक राय रखते रहे हैं। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा में लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जुड़ रहे हैं। संसदीय दल की बैठक में गुजरात जीत पर हुआ स्वागत संसद की विंटर सेशन में बुधवार को भी तवांग का ही मुद्दा गूंजेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग की। भाजपा की मीटिंग में जब प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री हुई तो पार्लियामेंट्री बोर्ड के मेंबर्स ताली बजाकर उनका स्वागत करते रहे। ये स्वागत गुजरात में जीत के लिए किया गया। करीब 3 मिनट तक तालियां बजती ही रहीं। बुधवार को पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। पहले दिन बुधवार को पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा।