राष्ट्रीय
06-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी पारी के शुरुआती सौ दिन में सात देशों के दौरे किए. इसमें जहां पड़ोसियों से संबंधों को और मजबूत करने के लिए नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर अमल किया, वहीं पर दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक और पुराने सहयोगी रहे रूस का भी दौरा कर धाक जमाई. 2 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच जारी मतभेद से खुश नहीं हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश इकाई के सभी गुटों को सख्त निर्देश दिया है. सोनिया गांधी ने कहा है कि वे अपने मतभेदों को सुलझाएं और एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक बयान देने से बचें. 3 दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आज आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा, श्आप को गुड बाय कहने का समय आ गया है. 4 पिछले करीब दो महीने से आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रामपुर से सपा सांसद आजम खान की जहां गुरुवार को कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी. वहीं अब कोर्ट ने सपा सांसद आजम खान के घर के बाहर समन चिपा दिया है. 6 उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट के स्पेशल सीबीआई जज से पूछा था कि कितने दिन में वो उन्नाव केस में ट्रायल पूरा कर लेंगे. 7 चंद्रयान-2 का लैंडर ‘विक्रम’ आज मध्य रात्री के बाद इतिहास रचने जा रहा है. लैंडर ‘विक्रम’ चांद की सतह पर ऐतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए तैयार है. श्विक्रमश् चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र के रहस्यों को सामने ला सकता है. 8 पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को डलब झटका लगने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, हमारी मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा कौन करेगा? सरकार? सीबीआई? ईडी? या आयकर अधिकारी? अथवा अदालतें? अगर अदालतें मान लेंगी कि ईडी और सीबीआई सही बोल रही हैं तो एक दिन भगवती से वेंकटाचलिया युग में निर्मित स्वतंत्रता के स्तंभ ढह जाएंगे. वह दिन दूर नहीं है. 9 पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 30 किलोमीटर अंदर एक जगह पर लगभग दो हजार सैनिकों को तैनात किया है. यह जानकारी भारतीय सेना के सूत्रों ने दी. 10 अमेरिका के ओकलाहोमा में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. डेविस में टर्नर फॉल में डूबने से दोनों छात्रों की मंगलवार मौत हुई है. डेविस पुलिस का कहना है कि एक छात्र तालाब में डूब रहा था, दूसरा छात्र उसे बचाने गया.


खबरें और भी हैं