क्षेत्रीय
10-Jan-2020

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ और क्षैत्र के सांसद नकुल नाथ और प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की विशेष पहल पर कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में 11 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्व.रोजगार लोन मेले का आयोजन किया गया है। जिले के हितग्राहियों से इस स्व.रोजगार लोन मेले में उपस्थित रहकर इसका लाभ लेने की अपील की गई है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि इस स्व.रोजगार ऋण मेले में जिले के सभी बैंक हितग्राहियों को स्व.रोजगार स्थापित करने के लिये ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। 2 जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े एवं उनकी टीम में शामिल प्राचार्यों के दल ने शुक्रवार को विकासखंड सौंसर के विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षकों की अनुपस्थिति से लेकर कोर्स पूरा होने तक की जानकारी ली गई। और अधिकतर मामलों में डीईओ द्वारा लापरवाह प्राचार्यों को नोटिस थमाया गया। परीक्षा नियंत्रक अवधूत काले इस दौरान साथ ही रहे। उन्होने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सौंसर विकासखंड के रानपेठ, आमला, मानेकर, सौसर, मोहगांव , बिछुआ बग्गू, सावंगा, पारडसिंगा, गांजनवाड़ा सहित कई विद्यालयों के कार्यों एवं शिक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया। 3 शहर से प्रतिदिन लगभग 7 टन सी एंड डी वेस्ट निकल रहा है जिसे एकत्रित करने के लिये बर्मन भूमि में सी एंड डी कलेक्शन सेंटर बनाया गया है इस कलेक्शन सेंटर सी एंड डी वेस्ट को परिवहन कर सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लाट में ले जाया जाता है और इससे प्रतिदिन लगभग 300 पेवर ब्लाक बनाये जा रहे है, वर्ष भर में लगभग 250 दिन पेवर ब्लाक बनाये जाते है तो 75 हजार पेवर ब्लाक बनते है तो औसतन प्रत्येक पेवर ब्लाक 14 रुपए की दर से विक्रय होता है तो इस हिसाब से निगम को लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये का फायदा होगा । यह पूरी प्रक्रिया स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत नगर निगम व्दारा की जा रही है । 4 कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के आदेश अनुसार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पांच कंडम वाहन विक्रय किए गए। इन वाहनों का आफसेट प्राइस 60 से 82 हजार तक रखा गया था। बताया गया है कि एक एम्बेसडर सहित चार जीपों की नीलामी की गई। नीलामी में सहायक कलेक्टर अजीत तिर्की एवं वित्त विभाग के प्रभारी सतीश गोंडाने उपस्थित थे। 5 राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरी बालिकाओ को पोषड़ आहार की जानकार दी गई। 6 शांतिनाथ विद्या मंदिर स्कूल में आज बच्चों के लिए बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। 7 मोह और आसक्ति का त्याग ही जागना है।।मालिक बनकर जीना सीखें।किसी चीज की लालच मतलब आप उस चीज के प्रति गुलाम हो रहे हैं।।मोहनिशा से जागना ही जीवन की उपलब्धि है।किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के जीवन को नाश कर देती है।गलत आदतें आदमी को पथभ्रष्ट कर देती हैं। सद्गुरु धर्मेंद्र साहेब ने आज त्रिदिवसीय सत्संग कार्यकम के दूसरे दिन सिंधु भवन में उपस्थित कबीर दर्शन के प्रेमी एवं विद्वान श्रोताओं को संबोधित करते हुए उक्ताशय के विचार व्यक्त किये। 8 जनजागरण मंच द्वारा आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को दशहरा मैदान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दो सेमिफायनल और एक फायनल मैच खेला गया। जनजागरण मंच के प्रचार प्रमुख दुर्गेश नरोटे ने बताया कि अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न राज्यों की टीमों के मध्य शनिवार को भी दिन भर मुकाबलों का दौर जारी रहेगा।


खबरें और भी हैं