क्षेत्रीय
09-Jun-2020

मार्च माह में कोरोनावायरस से लोकडालन जारी होने के बाद से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकी थीं ढाई महीने बाद अब आज से पुनः बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई है इसी को लेकर शाढौरा में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें 51 छात्रों ने केमिस्ट्री का पेपर हल किया है बढ़ते संक्रमण के बीच शुरू हुई परीक्षा में ऐतिहातन के तौर पर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रबध किये गये हैं छात्र-छात्राओं को एक घन्टे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुँचना आवश्यक था वहीं छात्रों को थर्मल स्कीनिंग के बाद सभी छात्रों के हाथ सैनेटाजर से साफ कराने के बाद प्रवेश दीया गया परीक्षा केन्द्रौ पर सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया दो पारी में परीक्षाऐ 16जून तक चलेगी


खबरें और भी हैं