राष्ट्रीय
07-Apr-2021

कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. यह भारत में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी दैनिक उछाल है देश में कोरोना का प्रकोप जारी है ऐसे में हरिद्वार में चल रहे कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने चिंता बढ़ा दी है। एक अप्रैल से शुरू हुए कुंभ में रोज औसतन 50 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेताया है कि कुंभ कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडरश् बन सकता है। इसलिए इसे समय से पहले समाप्त करने पर विचार करना चाहिए। पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा तक साढ़े 14 घंटे सफर करने बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी तड़के 4.31 पर बांदा जेल पहुंचा। जेल के अंदर मुख्तार की एंबुलेंस और एक सुरक्षा गाड़ी को ही जाने दिया गया। यहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गठित 4 डॉक्टर्स की टीम ने अंसारी का टेस्ट किया। पाकिस्तान लगातार अमेरिका संग अपने रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन उसे निराशा ही हाथ लग रही है. अमेरिका पाकिस्तान से रिश्तों को लेकर उदासीन बना हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप के बाद जब जो बाइडेन ने सत्ता की कमान संभाली तो पाकिस्तान को उम्मीद थी कि अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में बदलाव देखने को मिलेगा. उसे उम्मीद थी कि आर्थिक और सुरक्षा के मोर्चे पर अमेरिका से मदद मिलेगी. पाकिस्तान के अधिकारियों ने माना कि अब तक तमाम प्रयासों के बावजूद अमेरिका ने ठंडी प्रतिक्रिया दी है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाइडेन प्रशासन से रिश्तों को सुधारने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। इसमें फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग का डेटा भी शामिल है। इसमें चैंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुकरबर्ग खुद मैसेजिंग ऐप ‘सिग्नल’ का इस्तेमाल करते हैं। जानकारी के अनुसार, 53 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डेटा इस बार लीक हुआ है। इनमें करीबन 60 लाख भारतीय हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (त्ठप्) की मौद्रिक नीति समिति (डच्ब्) की तीन दिन की बैठक आज यानी बुधवार को खत्म हो गई. भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव न... शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी है। सेंसेक्स 183 अंकों की बढ़त के साथ 49,385.25 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयरों में बढ़त है। टाइटन और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.8ः की बढ़त है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है, फिल्म कबीर सिंह में जिया शर्मा का किरदार निभाने वाली निकिता दत्ता कोरोना की चपेट में आ गई है , बता दें कि इससे पहले भी कई सेलेब्स को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।


खबरें और भी हैं