क्षेत्रीय
एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध की आवाज अब तेज होने लगी है। सियासी तौर पर चल रहे प्रदर्शनों के बीच गुरूवार को राजधानी के इकबाल मैदान पर स्टुडेंट पॉवर ने तीखे तेवर दिखाए। राजधानी और आसपास के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी क स्टुडेंट्स ने भोपाल में हल्ला बोलकर एक स्वर में आवाज लगाई कि देश के टुकड़े नहीं होने दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में पहली बार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने इस बात को दोहराया कि देश को बांटने वाले काले कानून के खिलाफ वे आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।