राष्ट्रीय
24-Sep-2019

1 सोशल मीडिया को लेकर सख्त गाइडलाइन्स बनाए सरकाररू सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार से ऐसे मामलों से निपटने के लिए सख्त गाइडलाइन्स बनाने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि व्यक्ति की निजता का संरक्षण करना सरकार की ही जिम्मेदारी है 2 दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। 3 सियाचिन ग्लेशियर नागरिकों के लिए खोला जाएगा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक सम्मेलन में कहा कि भारतीय सेना ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर समेत कुछ चौकियों को आम नागरिकों के लिए खोलने की योजना बना रही है। 4 प्याज की कीमतें अगले कुछ दिन में घटेंगी -कृषि मंत्री देश के कुछ इलाकों में प्याज की कीमतें 70 रुपए से 80 रुपए तक पहुंच चुकी हैं। प्याज की ऊंची कीमतों को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि अगले कुछ दिन में कीमतें घटेंगी। 5 मेसी ने छठी बार बेस्ट मेन्स प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड जीता अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को फीफा मेन्स बेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया है। अमेरिका की मेगन रैपिनो को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब दिया गया। 6 चिन्मयानंद केस - पीड़िता को मिली राहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता को शाहजहांपुर की कोर्ट से श्राहतश् मिली है. पीड़िता की अग्रिम जमानत पर 26 सितंबर को सुनवाई होगी. 7 मोदी और ट्रम्प की फिर होगी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेता स्थानीय समयानुसार रात पौने 9 बजे मुलाकात करेंगे। 8 आरबीआई गवर्नर ने दिए रेपो रेट कटौती के संकेत रेपो रेट कटौती को लेकर आरबीआई गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने कहा, ‘आज हम देख रहे हैं कि कीमतें स्थिर हैं. मुद्रास्फीति चार प्रतिशत से काफी नीचे है. हमें उम्मीद है कि अगले 12 महीनों तक मुद्रास्फीति नीचे बनी रहेगी. ऐसे में, विशेष रूप से ऐसे समय जबकि वृद्धि नरम पड़ गई है, नीतिगत दर में और कमी की कुछ गुंजाइश है.’ 9 मुंबई रू इमारत गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका मुंबई के खार में बड़ा हादसा हो गया। खार इलाके में पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा है। हादेस में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद है। 10 नवरात्र में आयेगा आईआरसीटीसी का आईपीओ आईआरसीटीसी का आईपीओ नवरात्र के दौरान आयेगा। जिससे कंपनी को 600 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की उम्मीद है।29 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान आईपीओ लाने की कंपनी की योजना है।


खबरें और भी हैं