इछावर तहसील के ग्राम कांकडखेडा अनुसुचित जाति के ग्रामीणो ने वन विभाग के नाकेदार एवं डिप्टी रेंजर एवं कुछ ग्रामीणों पर गंभीर आरोप लगाये है। किसान ग्रामीणों ने इछावर तहसील कार्यालय मे गुरुवार को एसडीएम के नाम इछावर तहसीलदार एवं जिला वन मण्डल अधिकारी सीहोर को भी आवेदन सौंपा है। हम सभी अपनी पट्टे की जमीन पर झाड़ियां एवं कचरा साफ कर रहे थे तभी योजनाबद्घ तरीके से नाकेदार व डिप्टी रेंजर आए एवं इनके साथ ग्राम कुड़ी के कुछ ग्रामीण भी थे जिनके नाम रमेश पिता बोदर सेवाराम पिता तुलसीराम मानसिहं सहित अन्य कुड़ी गांव के लोगों ने मारा पीटा एवं जाति सुचक शब्दों का उपयोग कर नंगी नंगी गालियां दी ए्व नाकेदार डिप्टी रेंजर ने भी जाति सुचक गालियां दी और बोले की बच कर जाना नहीं चाहिए और उन्होंने हमारे कपड़े तक फाड़ दिये वह हमारी हत्या का प्रयास किया हमारे औजार कुदाली फावड़ा टगारी सभी ले गए और फर्जी फोटो खीचे हम किसानों के साथ षडयंत्र रचा हम बड़ी मुश्किल से जान बचाकर जंगल के रास्ते भागे है। हम सभी गरीब लोग अनुसुचित जाति के हैं बहुत गरीब मजदूर हैं हमारे साथ न्याय किया जाये ।