व्यापार
16-Sep-2020

1 बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ। आज रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4-4 फीसदी ऊपर बंद। इसके अलावा रियल्टी स्टॉक डीएलएफ का शेयर भी 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी की गिरावट रही। जबकि एक्सिस बैंक और एसबीआई का शेयर 1-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। 2 आयकर विभाग के एक सूत्र के मुताबिक दूसरी तिमाही के लिए अग्रिम कर संग्रह सहित केंद्र सरकार का कुल कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 15 सितंबर तक 2 लाख 53 हजार पांच सौ बत्तीस करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.5 फीसदी कम है। आयकर विभाग के मुंबई क्षेत्र के एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष में 15 सितंबर 2019 तक कुल कर संग्रह 3,27,320.2 करोड़ रुपये था। 3 मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बुधवार को फिर इतिहास रच दिया है। एक स्टार्टअप के रूप में शुरू की गई रिलायंस आज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) बुधवार को कारोबार के दौरान 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार चला गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2,368 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। 4 अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की धारणा मजबूत हुई और यह बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 258.50 अंक ऊपर 39032.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.72 फीसदी (82.75 अंक) की बढ़त के साथ 11604.55 के स्तर पर बंद हुआ। 5 क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार नया कानून लाने जा रही है। संसद में पेश करने से पहले इसे जल्द ही कैबिनेट में चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ब्लॉकचेन को प्रोत्साहित करने के पक्ष में है। लेकिन सरकार क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग मामले पर राहत देने के मूड में नही है। 6 फ्यूचर ग्रुप की दो कंपनियां फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड और फ्यूचर रिटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। फ्यूचर इंटरप्राइजेज को इस तिमाही 322.92 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पहले सोमवार को फ्यूचर रिटेल ने भी जून तिमाही का नतीजा घोषित किया था। कंपनी को इस तिमाही 561.95 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इसके अलावा 29 अगस्त को फ्यूचर ग्रुप ने अपनी रिटेल और होलसेल कारोबार को रिलायंस रिटेल को बेचने की एलान किया था। दोनों के बीच यह डील 24.7 हजार करोड़ रुपए में हुई है। 7 कुछ राज्यों ने जीएसटी राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र की प्रस्तावित उधार योजना पर आपत्ति जताई है। उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे दोनों विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। केंद्र ने पिछले महीने अंत में राज्यों को दो विकल्प दिए हैं कि वे रिजर्व बैंक की विशेष श्विंडोश् सुविधा से 97,000 करोड़ रुपये उधार लें या बाजार से 2.35 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटायें। ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, श्कुछ राज्यों ने प्रस्तावित दोनों विकल्पों को लेकर आपत्ति जताई है। उनसे दोनों में से एक विकल्प का उपयोग करने का अनुरोध किया जा रहा है।श् 8 मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (त्प्स्) की शेयर बाजार में बादशाहत लगातार बढ़ती जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके राइट्स इश्यू रिलायंस पीपी के मार्केट कैपिटलाइजेशन को मिला दें तो यह कई रिकॉर्ड तोड़ता है। इसका मार्केट कैप टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और विप्रो के कुल एम कैप से ज्यादा है। 9 कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। देश में कोई लोगों नैकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। कुछ जगह कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी गई है। ऐसे में सरकार ने रोजगार गंवाने वाले श्रमिकों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 30 जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। 31 दिसंबर के बाद 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक यह योजना पात्र कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएगी। 10 कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इसे दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जुटी हुई है। त्ठप् के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, रिजर्व बैंक उसके लिए पूरी तरह तैयार है। 11 अवैध मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों पर पेनल्टी लगाने को मंजूरी मिल सकती है। दरअसल नेपाल और बांग्लादेश के बॉर्डर पर अवैध रूप से लगे मोबाइल टावर लगाने के मामले पर डिजिटल कम्युनिकेशन कमीशन शुक्रवार को पेनल्टी पर फैसला लेगा। दूरसंचार विभाग ने हर एक अवैध टावर पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी लगाने का प्रस्ताव रखा है। 12 सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को वेदांता को बड़ी राहत देते हुए सरकार की याचिका खारिज कर दी। यह मामला राजस्थान के 49.90 करोड़ डॉलर (3700 करोड़ रुपए) के ऑयल एवं गैस फील्ड डेवलप करने को लेकर था। केंद्र सरकार की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह गैस एवं ऑयल फील्ड वेदांत के नाम कर दिया है।


खबरें और भी हैं