क्षेत्रीय
12-Aug-2019

1 मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। हिन्दू भाईयो ने मुस्लिम भाईयो को गले मिलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी। रानीताल के ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज मुफ़्ती-ए-आजम डॉ मौलाना हामिद अहमद ने अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हिन्दू-मुस्लिम दोनों को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। कौमी एकता ही हमारी सबसे बड़ी रहमत और दौलत है। ईद के मौके पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयो को शुभकानाएं दी। 2 सावन के आखिरी सोमवार को जबलपुर में कांवड़ यात्रा निकली । जो खिरनीघाट से बरेला तक निकाली गई । इस यात्रा में करीब 900 कांवड़िएं शामिल हुए । यात्रा के अंत में सोमेश्वर महादेव में भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह यात्रा पिछले 9 सालों से लागातार सावन सोमवार को निकाली जाती है। 3 जबलपुर चढ़ार समाज कल्याण विकास समिति अखिल भारतीय चढ़ार समाज महासभा का अधिवेशन अंकित होटल में में दोपहर 1बजे से प्रारंभ होगा ।राष्ट्रीय कार्यवाही अध्यक्ष कमलेश कुमार खेड़ा के आवाहन पर चढ़ार समाज कल्याण विकास समिति की ओर से राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है इस अधिवेशन मध्य प्रदेश के करीब 50 जिले के अध्यक्ष प्रतिनिधि का आगमन होगा एवं राष्ट्र के अन्य प्रांतों से अध्यक्ष प्रतिनिधि पहुंचेंगे 4 ईजुज्हा के पर्व में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए पलटवार किया और कहा कि नेहरू को धारा 370 के लिए जिम्मेदार ठहराने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह के सत्ता छिन जाने पर पेट में मरोड़ उठ रही है। इसलिए वो अब अटपटे बयान दे रहे हैं। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनाने को नौटंकी बताने वाले कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भी सामाजिक न्याय मंत्री ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय इसलिए परेशान है क्योंकि पार्टी ने उन्हें प्रदेश से बाहर कर दिया है।


खबरें और भी हैं