क्षेत्रीय
18-Aug-2023

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री के सामने नारेबाजी जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दो विधानसभाओं में भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चौबीस घंटे भी नहीं हुए और इनमें से पांढुर्णा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी प्रकाश उइके के नाम को लेकर विरोध के स्वर सामने आ गए।चुनाव से पहले हर विधानसभा में पार्टी विशेष कार्यकर्ता सम्मेलन करा रही है। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल विशेष सम्मेलन लेने पांढुर्णा आए। बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता भी यहंा मोजूद रहे। इस दौरान जिलाभाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू संबोधन के लिए पहुंचे और उन्होंने जैसे ही प्रत्याशी के रूप में प्रकाश उइके का नाम लिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा कहकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों और मुख्य नेताओं के साथ खुद प्रकाश उइके भी मंच पर उपस्थित थे। बाद में प्रभारी मंत्री ने विधायक पद के प्रत्याशी के नाम के समर्थन में हामी भरवाकर माहौल सामान्य करने की कोशिश की। मोहखेड़ में सामने आई वित्तीय अनियमितता मोहखेड़ विकासखंड में वित्तीय अनियमिता की जांच करने के लिए जबलपुर से वित्त विभाग की टीम आई हुई है। जिनके द्वारा पिछले 10 दिनों से मोहखेड़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों का अवलोकन किया जा रहा है। आज जबलपुर वित्तीय विभाग ज्वाइंट डायरेक्टर रोहित सिंह कौशल यहां पहुंचे। जिन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मोहखेड़ में लगभग 40 कर्मचारियों के खाते में 16 लाख रुपए से अधिक एचआरए का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान किया गया था। जिसमें लगभग 9 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है। जबकि अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर पहुंचकर प्रदेश के पटवारियों की वेतनमान एवं अन्य समस्याओं के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ की मांग है कि 25 वर्षो से पटवारियों के वेतन में कोई वृद्धि की गई है। जिसमे समयमान वेतन दिए जाने के आदेश प्रसारित किया जाए। पटवारियों को पदोन्नति से वंचित रखा गया है रिक्त पदों को पदोन्नति कर भरा जावे। व मोबाइल ईटीएस मशीन रोवर मशीन उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री के आगमन पर कलेक्टर सभा कक्ष में हुई बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा बैठक ली गयी। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुचेंगे जहां जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे और जामसंवली स्थित हनुमान लोक के भूमि पूजन स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। पंचायत के मेटो ने बनाया संगठन छिन्दवाडा जिले के पौनार टेकरी सांवरी मे जनपद पंचायत मोहखेड की समस्त पंचायत के मेटो का संगठन तैयार किया जिसमे सभी सदस्यों ने मिलकर सदस्यता ग्रहण की और पदभार सम्भाला। संगठन की बैठक पौनार टेकरी सांवरी में सम्पन्न हुई जिसमें 21 अगस्त को भोपाल महारैली में जाने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मधु कुमार यादव की उपस्थिति में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई तथा संघर्ष शुल्क लिया गया। डेम में डूबने से भाई बहन की मौत अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धतुरिया के सेहीवाल डेम में डूबने से भाई- बहन की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे अमरवाड़ा के सेहीवाल डेम. में हुई। घटना के संबंध में अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली रूक्खो बाई पति मेहतू इनवाती अपनी बेटी संतोषी इनवाती के साथ सुबह खेत गई हुई थी। इसी बीच उनका पुत्र रामदास इनवाती भी सुबह करीब 11 बजे मवेशी लेकर खेत आया था। दोनों भाई- बहन डेम के पास मवेशी चरा रहे थे। तभी कुछ समय बाद जब दोनों दिखाई नही दिए तो लोगो द्वारा तलाश की गई परंतु नही मिले जिसकी शिकायत पुलिस को की गई पुलिस ने जब आस पास तलाश की तो डेम के पास चप्पल मिली ग्रामीणों की मदद से डेम में दोनों की तलाश की तो दोनों के शव डेम में मिले। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। एसएएफ बटालियन में मनाया गया सावन महोत्सव सावन के अवसर पर एसएएफ बटालियन की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बटालियन की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिसमे बिंदी लगाओ प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता और ग्रीन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी वितरित किये गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती परतेती रही कार्यक्रम की संचालिका वंदना राजेश बेलवंशी और अंजलि जागनायक ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष में हमने यह प्रोग्राम सभी महिलाओं के सहयोग से किया। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ विवेकानंद विचार मंच ने की शिकायत शुक्रवार को विवेकानंद विचार मंच द्वारा एक ट्रक चालक की कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की गयी। विवेकानंद विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज सुबह 8:30 बजे नागपुर रोड पवार होटल के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 22h377 7 ट्रक द्वारा एक बैल को टक्कर मार दी गई। जिसमे बैल बुरी तरह घायल हो गया। जिसको लेकर विवेकानंद विचार मंच द्वारा कोतवाली थाना पहुंचकर ट्रक के ड्राइवर पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया।


खबरें और भी हैं