(1) कौन करवा रहा है समीर वानखेड़े की जासूसी ? मुंबई के NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दो पुलिसकर्मियों पर पीछा करने का आरोप लगाया है. वानखेड़े ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी से की है. इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने सेमेट्री याने श्मशान स्थल पर जाकर समीर वानखेड़े की सीसीटीवी फुटेज ली है . समीर वानखेड़े की मां का देहांत 2015 में हो गया था और तब से वह हर रोज सेमेट्री पर जाते हैं (2) दिल्ली में आतंकी मोहम्मद अशरफ अली गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज मंगलवार की सुबह दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ अली को गिरफ्तार किया है , पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल के रहने वाले इस आतंकी के पास से AK-47, 50 गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। (3) जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बाद शोपियां में इमामसाहब इलाके के तुलरान में शुरू हुई आतंकी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है | (4) एनआईए की अठारह ठिकानों पर छापेमारी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, जम्मू कश्मीर समेत 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इसके साथ बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. हाल ही में 10 अक्टूबर को लश्कर, जैश, हिजबुल, अल-बदर और अन्य टेरर मोड्यूल को लेकर एक केस दर्ज किया था. (5) प्रियंका गाँधी लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ पहुंच गयी है , प्रियंका लखनऊ में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी (6) विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता रही स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है , पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है की वो साहसी और दयालु थीं | (7) गुरमीत राम रहीम को हत्याकांड मामले में आज सजा का एलान पंचकूला में स्वयंभू संत गुरमीत राम रहीम को रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में आज सजा तय की जाएगी , राम रहीम को सजा सुनाने के मद्देनजर पंचकूला जिले में धारा-144 लागू की गयी है (8) आज शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारत के घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई। सेंसेक्स 60,045 पर और निफ्टी 17,915 पर खुला। बाजार में फिलहाल फ्लैट कारोबार हो रहा है। (9) पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से हो रही फ्री वैक्सीन की भरपाई - केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम और नेचुरल गैस विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए टैक्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि तेल की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, उसमें टैक्स शामिल है। वैक्सीन सबको फ्री में मिली है, उसका पैसा कहां से आएगा, भरपाई के लिए ऐसा किया गया है। (10) एक्ट्रेस स्वरा भास्कर यूट्यूबर के खिलाफ केस किया अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वालीं स्वरा भास्कर ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में FIR लिखाई है। शिकायत में स्वरा ने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।