क्षेत्रीय
15-Jul-2023

अभिषेक जैन राजा करेली। सुभाष वार्ड स्थित हरिविष्णु कामथ स्टेड़ियम करेली में जननेता महान स्वन्त्रता संग्राम सेनानी संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य पूर्व सांसद स्व. श्री हरिविष्णु कामथ की 116वीं जयंती पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कामथजी की मूर्ति का अनावरण किया। नगर पालिका परिषद करेली के द्वारा आयोजित अनावरण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सुशीला ममार उपाध्यक्ष अनीता नेमागणमान्य नागरिक पार्षद पत्रकार भाजपा पार्टी पदाधिकारीमौजूद रहे। नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल के सहयोग से यह मूर्ति स्थापित हुई है। अनावरण कार्यक्रम के संक्षिप्त मंचीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी नपाध्यक्ष सुशीला ममार उपाध्यक्ष अनीता नेमा वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश साहनी सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा सुरेश नेमा मंचासीन थे। मूर्ति अनावरण के वक्त करेली के अध्यनरत छात्रों एवं करेली प्रेस परिषद के सदस्यों ने कामथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीइस मौके पर राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि कैलाश सोनी बाबूजी ने कहा कि मूर्तियां इसलिये लगाई जाती है जिससे लोगो को जानकारी के साथ प्रेरणा मिले। लोग महापुरूषों को भूल रहे है कामथजी के साथ बिताये कुछ संस्मरण सांझा करते हुए उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह ऐसे चरित्रवान राजनेता थे जिनके चरित्र से नई पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी है। वह फक्कड़ प्रवृति के बिरले राजनेता थे उनके योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता उनके तीन दशक के राजनैतिक जीवन में हर किसी से जीवंत संपर्क रहा। उन्हौनें राजनीतिक संस्कार देने का काम किया है। जो बोला वो जिया वो करेली को बुंदेलखंड का दरवाजा कहा करते थे गांधीजी नेताजी करेली आये करेली में कांग्रेस के भी बडे बडे कार्यक्रम हुए है। करेली जिले का राजनीतिक हेड क्वार्टर रहा है। मात्र डेढ माह में कामथजी ने शटल चलवाई थी। फख्कड मिजाज के नेता रहे ऐसे लोग बिरले ही होते है वो सुचिता के प्रतीक थे।


खबरें और भी हैं