क्षेत्रीय
बड़ोद से पैदल कावड़ यात्रा रवाना बडोद आज शनिवार को कृष्ण मंदिर बड़ोद से कावड़ यात्रा निकली जिसने काफी संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए यह कावड यात्रा गांधी चौक बड़ोद से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से जुलूस के रूप में कावड़ यात्री बड़ोंद से पेदल रवाना हुए इन कावड यात्रियों का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया एवं मुस्लिम समाज ने भी इन कावड़ यात्रियों का पुष्पों से जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान बड़ोद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली यह कावड़ यात्री बड़ोंद से पैदल रवाना हुए जो मंदसौर जिले के धर्मराजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान को जल अभिषेक करेंगे