क्षेत्रीय
15-May-2020

1 जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गोकुल राठोर की दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शुक्रवार सुबह उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में उत्साह का माहौल था। कोरोना से जंग जीतने पर प्रशासन, चिकित्सा अमला समेत अन्य सभी ने गोकुल को बधाई दी। इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 की मदद से गोकुल को घर भी छोड़ा गया। वहीं अन्य संदिग्धों के सेम्पल जांच के लिए आइसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गए है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गोकुल को दूसरी बार की रिपोर्ट में नेगेटिव बताया गया, जबकि रमेश इवनाती समेत दो अन्य का सेम्पल फेल तथा शेष को नेगेटिव बताया गया है। 2 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने सभी आम जन से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और इसे अपनी आदत में शामिल करें। मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग से संक्रमण का खतरा कम होता है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पेट्रोल पंप, दुकान, आफिस आदि स्थानों पर बिना मास्क लगाये न जाये । न्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम दो मास्क रखें । यदि मास्क वॉशेबल है तो उसे कपड़ों की तरह धुलकर पुन: उपयोग किया जा सकता है । संक्रमण से बचने के लिये स्वयं के और आम जन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये यह आवश्यक है कि बातचीत के दौरान मास्क नहीं हटायें, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहने हुये भी आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है । 3 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके जी के सहयोग से छिंदवाड़ा रेलवे हेल्थ यूनिट में डा रतीन्द्र डे के साथ-साथ सभी सात हेल्थ कर्मचारियों को पी पी ई किट प्रदान किया। यह किट भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू व रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्पित नेमा,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष संतोष पटेल,स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास,आशीष अल्ढक,अजीत कुमार,राज किशोर तिवारी,एच पी गुप्ता,जे पी उइके, महेश पाल, प्रदीप उपासे,डी आर सिंगोतिया सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। 4 जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में कोरोना वारियर्स में काम करने वाले सफाई कर्मी एवं कर्मचारियों की फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ए.पी.सी. की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवायें, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य, सहकारिता एवं दुग्ध संघ से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के कुल कृषि उत्पादन क्षेत्र में रबी, खरीफ, जायद, सिंचित आदि फसलों की जानकारी के साथ ही उनके रकबा और भविष्य में उत्पादन की संभावना के साथ विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष के उत्पादन पर चर्चा की । 4 ब्लॉक कांग्रेस ने शुक्रवार को अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचकर कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के चलते 3 महीने का बिजली बिल माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में किसान, गरीब, मजदूर एवं अन्य वर्गों के लिए भी 3 महीने का बिजली का बिल माफ करने की अपील की गदई। बाईट 5 इधर शहर कांग्रेस ने भी ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने नया सवेरा के नाम पर जो योजना बनाई थी वह भाजपा सरकार ने बंद कर दी है। कोरोना संकटकाल में आम आदमी आर्थिक रूप से तंग है अतः बिजली बिल माफ होने चाहिये साथ ही भविष्य में मिलने वाले बिल भी अनुमानित न होकर रीडिंग के आधार पर दिये जावे। 6 लाकडाउन के चलते नगर निगम ने आपने यहां काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को निकाल दिया है जिसको लेकर कांग्रेस नेता आनंद बक्शी ने इसकी निंदा की है। उन्होने कहा कि लाकडाउन के चलते जहां सरकार ने खुद कहा है कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी ऐसे में नगर निगम कार्य़ालय से इन लोगो को निकालना गलत है उन्होने लाकडाउन के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 7 मीटर वाचकों ने अपील की है उन्हें दो माह मार्च एवं अप्रैल के वेतन का भुगतान शीघ्रतिशीघ्र कराया जावे ।। मीटर वाचक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मीटर वाचकों ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ, कलेक्टर एवं श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि मीटर वाचक म.प्र. शासन की मीटर वाचक योजना के अंतर्गत विगत् 19 वर्षो से मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण का कार्य करते आ रहे हैं । लेकिन, इस कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा लॉक डाउन किये जाने से हम मीटर वाचकों को विभाग द्वारा विगत् 2 माह मार्च-अप्रैल के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रेक 8 रामाकोना- माँ आदि शक्ति समिति रामाकोना के युवाओ ने रामाकोना ग्राम के सीमा पर बने कन्हान ढाबे के पास अपने अपने घरो की ओर जा रहे मजदूरो के लिये भोजन ओर पीने के पानी की व्यवस्था की है ।समिति के सदस्य प्रितम ड़वले ने जानकारी देते हुये बताया की समिति के युवाओ ने स्वयं के खर्च से यह भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया है जो तीन दिवस तक सुबह से शाम तक चालू रहेगी । इस अवसर पर महेश भक्ते ,अतुल गावन्डे,आशीष गाड्वे,गणेश खारकर,आशीष मौजूद रहे 9 कांग्रेस पार्टी ने बिजलीं बिल से जुड़ी परेशानियो का उल्लेख करते हुए राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बिजली बिलों को माफ करा कर आम जनता, मजदूर, गरीब, किसानों एवं व्यापारियों को राहत प्रदान करने की माग की है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी जुनारदेव ने ज्ञापनअनुविभागीय दण्डाधिकारी रोशन राय को सौपा गया। ज्ञापन सौंपते वक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर लदरे, समन्वयक जीतेन्द्र अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण साहू, किरेश पवार, पालाचौरई नगर अध्यक्ष हेमराज पवार एवं नवीद सिद्दीकी उपस्थित थे। 10 भीषण गर्मी में रहने वाले पक्षियों को भोजन पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके इस हेतु सभी मानव जाति को पक्षियों को बचाने में अपना योगदान देने की अपील प्रकृति प्रेमी ने की । वही प्रकृति प्रेमी श्यामल राव एवं समाजसेवी सुभाष शुक्ला द्वारा एसएएफ कॉलोनी भरतादेव रोड पर लगे वृक्षों पर पक्षियों की भूख एवं प्यास बुझाने पेड़ पर जल एवं दाना के पात्र लगाया है। 11 शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे अचानक बैतूल से छिन्दवाड़ा आते समय लावाघोगरी थाना क्षेत्र के चूडाबोह मे अनियंत्रित होकर कुऐ मे जा समाई जिसमे युवक दीपक धुर्वे की मैौके पर ही मृत्यु हो गई लावाघोगरी थाना पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची तथा मामले को जांच में लिया । 12 रामाकोना- माँ आदि शक्ति समिति रामाकोना के युवाओ ने रामाकोना ग्राम के सीमा पर बने कन्हान ढाबे के पास अपने अपने घरो की ओर जा रहे मजदूरो के लिये भोजन ओर पीने के पानी की व्यवस्था की है ।समिति के सदस्य प्रितम ड़वले ने जानकारी देते हुये बताया की समिति के युवाओ ने स्वयं के खर्च से यह भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया है जो तीन दिवस तक सुबह से शाम तक चालू रहेगी । 13 प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान में सौंसर क्षेत्र के समाज सेवी व जनपद जनप्रतिधि दिनकर पातुरकर को उपाध्यक्ष और सौसर जनपद पंचायत सदस्य सुमन पातुरकर को सरंक्षक पद पर नियुक्त किया है। केंद्र की सभी योजना का प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी जागरूकता अभियान के टीम की होंगी। 14 भाजपा नेता आशीष ठाकुर को जान से मारने की कोशिश करने वालो पर कार्रवाई के लिए दमुआ भाजपा ने ज्ञापन सौंपा । दमुआ में 14 मई को थाना क्षेत्र में रात्रि के समय भाजपा के नेता और विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर पर ट्रक चलाकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें एक कांग्रेस नेता के भाई और बेटे का नाम सामने आ रहा है। बताया गया है ट्रक से मारने की कोशिश के साथ ही घटना में बचने के बाद आशीष ठाकुर ने ट्रक को ओवरटेक कर पकड़ा । ।जिस को लेकर आज दमुआ भाजपा ने एसपी विवेक अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कायवाई की मांग की। 15 भारत सरकार की कृषि को आधुनिक बनाने के प्रयासों में से एक राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम हेतु भव्य भवन कृषि उपज मंडी कुसमेली छिंदवाड़ा में बनकर तैयार हो गया है। इसके माध्यम से कृषि उत्पाद ऑनलाइन पद्धति के द्वारा देश के किसी भी भाग में विक्रय किये जा सकेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय कृषि बाजार हेतु छिंदवाड़ा मंडी का चयन किया गया था उसके पश्चात मंडी बोर्ड के पदस्थ इंजीनियर संदीप बोरकर द्वारा मंडी की आवश्यकता को देखते हुए प्रांगण प्रभारी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवम ऑक्शन हॉल को एक ही भवन में सम्मिलित करते हुए अलग से ड्रॉइंग , डिजाइन एवम एस्टिमेट तैयार किया गया था ।जिस हेतु मंडी बोर्ड भोपाल के तत्कालीन मुख्य अभियंता श्री जी. उइके द्वारा प्रोत्साहित करते हुए रु 25 लाख की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई थी। यह भवन ई-नाम हेतु बनाया गया अपनी तरह का प्रदेश का पहला भवन है। ब्रेक 16 विगत डेढ़ माह से अपनी नियमित सेवायें दे रहे टीम नकुलनाथ के सदस्य गरीब व झुग्गी बस्तियों की पहचान बन चुके हैं। प्रतिदिन निर्धारित समय पर भोजन वितरण एवं आम जनों के सुख दुख की जानकारी लेना इनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। प्रतिदिन की तरह आज भी झुग्गी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मोहननगर, चूना भट्टा, चर्च कंपाउंड, षष्ठी माता मंदिर के समीप गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया। कांग्रेस सेवादल ने वार्ड नं. 33 कोलढाना, सुभाष कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, दुर्गा मंदिर के समीप के परिवारों में भोजन वितरण किया। 17 जिले के अंतर्गत मप्र माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के मान्यता नियम 2017 के अंतर्गत शैक्षणित सत्र 2021-22 के मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए एमपी आनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन अपलोड करने के लिए 18मई 2020 से 6जून 2020 तक की समय सीमा अब 30 जून 2020 नियत कर दी गई है। लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत द्वारा प्रदेश में लॉक डाउन के कारण अशासकीय शिक्षण संस्था संचालकों को होने वाली कठिनाईयों को दृष्टिगत यह समय सीमा बढाई गई है। 18 छिंदवाडा मॉडल स्टेशन में नहीं चलेगी ट्रेन, अब भी प्लेटफार्म खाली रहेंगे। दरअसल आगामी २३ मई से सभी प्रकार की एक्सप्रेस, मेलों के चलने की खबर को लेकर जनता में एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन रही है। हालांकि पिछले दिनों मध्य रेलवे के वायरल हो रहे पत्र से आगामी 31 मई तक ट्रेनों के चलने नहीं चलने की बात निकलकर सामने आई लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अभी साफ कहने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोन नागपुर से डीसीएम केवी रमन्ना ने बताया कि अभी पातालकोट एवं पेंचवेली चलाने के कोई निर्देश नहीं आए हैँ फिलहाल पिछले आदेश के अनुसार ३० जून २०२० तक ट्रेन संचालन बंद रहेगी। 19 म.प्र. महाराष्ट्र सीमावर्ती सौंसर तहसील मुख्यालय से 6 कि. मी. स्थित मोहगांव हवेली नगर के वार्ड नं. 8 में वासुदेव नागोसे की सुपुत्री पुजा का शुभविवाह लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन करते भाऊराव मुळे इनके सुपुत्र अनिल के साथ 14 मई की दोपहर में संपन्न हुआ. दूल्हे के पिता भाऊराव मुळे ने बताया कि, बगैर बैंड़ बाजा एवं सिर्फ परिजनों के साथ आकर यह विवाह संपन्न किया गया. 20 जिले में कोरोना के पाजिटिव मरीज अब निगेटिव होकर घर जा रहे हैँ अब तक तीन कोरोना पाजिटिव स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हेँ लेकिन खतरा अभी टला नहीं है यह जिला अस्पताल द्वारा मीडिया बुलेटिन में देखकर समझा जा सकता हे कि 13 मई को आईसोलेसन में भर्ती होने वालों की संख्या दो दिनों में कितनी बढ़ गई वहीं इस संख्या के अलावा भी शुक्रवार को दो और संदिग्धों के प्रकाश में आने की खबर आई है। सूूत्रों की माने तो महाराष्ट बार्डर में ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कर्मी के अस्वस्थ्य होने की खबर है वहीं हर्रई क्वरांटाइन सेंटर में भर्ती तेलंगाना से आए 18वषी्रय युवक राजेश उईके की तबीयत खराब होने के बाद उसे छिंदवाडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम राजेश बाथम ने बताया कि शाम को ऐसे एक मरीज के अस्पताल में आने की खबर है। इसलिए ईएमएस टीवी सतर्कता एवं सावधान रहने के साथ साथ सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने की अपील करता है।


खबरें और भी हैं