क्षेत्रीय
संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही । अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन मंडी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी मॉडल एक्ट को वापस लेने की मांग की । हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की हठधर्मिता के चलते अभी तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है । जिसके कारण किसानों का नुकसान हो रहा है । इसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है ।