क्षेत्रीय
01-Oct-2019

होशंगाबाद जिले की पिपरिया पर्यटन स्थल पचमढ़ी चंपक होटल में शनिवार-रविवार की रात बाइकर्स ग्रुप की पार्टी में हुए विवाद में एक निजी गनमैन ने रायपुर के किराना व्यापारी कपिल कंकड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। पार्टी में पदमनाथपुर दुर्ग के बिल्डर हनी उर्फ़ हरिसिमरनसिंह ओबेराय के साथ उसका गनमैन धर्मपालसिंह राजपूत भी था। इस पर रायपुर निवासी किराना व्यापारी कपिल कंकड़ ने आपत्ति की। दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच हनी उर्फ़ हरिसिमरनसिंह ओबेराय के गनमैन धर्मपाल सिंह राजपूत ने कपिल पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी। सिर में गोली लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपियों मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर हनी उर्फ़ हरिसिमरनसिंह ओबेराय को बाइक सहित सहित छिंदवाड़ा के तामिया और जंगल में छिपे आरोपी गनमैन धर्मपालसिंह राजपूत"लखनऊ" को गिरफ्तार कर। पुलिस ने रात में ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार शाम पिपरिया प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोज अख्तर की कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को उपजेल पिपरिया भेज दिया गया। आरोपियों की ओर से जबलपुर से वकील ने कोर्ट में धारा 347 के तहत जमानत अर्जी दाखिल की वकील सौरव शर्मा ने बताया कि जमानत आवेदन खारिज हुआ है। सेशन कोर्ट में मंगलवार को आवेदन लगाएंगे, वहां से जमानत मिली है तो ठीक नहीं तो फिर हाई कोर्ट में आवेदन लगाया जाएगा।


खबरें और भी हैं