क्षेत्रीय
14-Mar-2020

कोरोना वायरस को लेकर जहां देश में 2 लोगो की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी ओर मघ्य प्रदेश में अभी तक एक भी केस समाने नहीं आया लेकिन एहतियातन कमलनाथ सरकार ने कोरोना से बचने के लिए कई सतर्क हो गई है । वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने मीडिया को जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी तक ऐसा कोई भी केस सामने नहीं आया है , उन्होने कहा कि इसमें जनसहयोग की सहायता है। उन्होने सभी धर्म के गुरुओं से और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने की अपील की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन ने कहा कि यह प्रदेश के लिए शुभ संकेत है कि यहां कोई भी पॉसिटिव मरीज नहीं है। वायरस का प्रभाव न फैले इसको लेकर सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है । उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों का विभाग लगातार स्कीर्निंग कर रहा है । उन्होने कहा कि बुखार को लेकर गंभीरता दिखाए ।


खबरें और भी हैं