क्षेत्रीय
14-Aug-2022

बुधनी नगर में तिरंगा रैली का आयोजन बुधनी नगर में तिरंगा रैली का आयोजन भारत देश में आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव 13से 15 अगस्त तक पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बुधनी नगर में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर विधायक सुदेश राय , समाजसेवी अखिलेश राय एवं यूवा समाजसेवी बब्बन राय के नेतृत्व में रैली का भव्य आयोजन किया गया जिसमे बड़ी तादात में यूवा हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर सवार होकर निकले रैली का नगर में कई जगह स्वागत किया गया । बब्बन राय समाजसेवी


खबरें और भी हैं