बालाघाट। मप्र शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलो में गेंहू खरीदी १५ अप्रैल से शुरू कर दी गई है। लेकिन लाकडाउन के चलते कई ग्रामो मे खरीदी केन्द्रो पर अभी तक किसान अपना गेंहू लेकर नही पहुचे यदि पहुचे भी है तो नाम मात्र के किसाना अपना गेेंहू लेकर तौल करवाए है जिसका सेंंपल सोसायटी प्रबंधको के द्वारा लिया गया है। इसी तरह एक ताजा मामला सहाकारी सोसायटी चांगोटोला का सामने आया है। जहां पर १५ अप्रैल से शुरू की गई गेंहू खरीदी के बाद से लेकर कुल २० किसान पहुचे जिस पर सोसायटी कर्मचारियो के द्वारा सेंपल लिया गया है। वही गुरूवार को पहला दिन समझते हुए ग्राम के ६ किसान गेंहू लेकर पहुचे। हालंाकि सोसायटी मे आने वाजे किसानो के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था जैसे सेनेटाईजर, मास्क की कोई व्यवस्था नही दिखाई दी। जबकि सोसायटी सेल्समेन अपने आप को बचाने के लिए पल्ला झाड़ते हुए नजर आया। यहां यह बता देना लाजमी होगा कि कोरोना संक्रामण जैसे गंभीर बिमारी से देश जूझ रहा है और गेंहू खरीदी केन्द्र में कर्मचारी बिना मास्क के किसानो का गेंहू को तौल करते हुए नजर आ रहे है। वही दूसरी ओर प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले के अधिकांश गेंहू खरीदी केन्द्रो में सेनेटाईजर और मास्क की कोई व्यवस्था नही की गई है। जिसके कारण वहां के कर्मचारी कहीं बिना मास्क तो कहीं पर अपनी की रूमाल से काम चला रहे है।