राष्ट्रीय
18-Oct-2019

1 सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है. प्रक्रिया के अनुसार, वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई की सिफारिश करता है. 2 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंच गए हैं. प्रफुल्ल पटेल से दाऊद के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची के साथ कथित जमीन सौदे को लेकर पूछताछ की जाएगी. 3 विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने पर राजनीतिक विचारक सुधीद्र कुलकर्णी ने बड़ा बयान दिया है. सुधीद्र कुलकर्णी ने कहा कि सावरकर को हिंदुत्व रत्न कहा जा सकता है, लेकिन वह भारत रत्न पाने के हकदार नहीं है. वह एक देशभक्त थे, लेकिन एक आंशिक देशभक्त थे. 4 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बेचेंद्र (बेचने वाला) मोदी करार दिया। उन्होंने ट्वीट में एक कार्टून भी अटैच किया। 5 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लिखा गया पत्र पोस्ट किया। उन्होंने इसके साथ लिखा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए वीर सावरकर की लिखित में प्रशंसा की थी। 6 देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर ऑड इवेन नियम लागू कर दिया है। 4 नवंबर से दिल्ली में ऑड इवेन लागू होने जा रहा है। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक यह नियम लागू रहेगा। 7 लाख चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान की ओर आतंकी गतिविधियां जारी है। ताजा मामला है अटारी का, जहां भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया है। वहीं, सेना के जवान जब शव को लेकर पाकिस्तानी सेना के पास पहुंचे तो पाक रेंजर्स ने डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया। 8 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हालांकि आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट में भारत और चीन दोनों की विकास दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन वह निश्चित ही चीन के साथ तुलना नहीं करेंगी. 9 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ सिर्फ ष्सतही मुद्दोंष् पर चर्चा की, लेकिन वह सीमा विवाद और कश्मीर के जैसे ष्तनावपूर्ण बिंदुओंष् से बचकर निकल गए. 10 दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. रुटीन चेकअप के लिए उन्हें मंगलवार सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है.


खबरें और भी हैं