1 जबलपुर आयरन लेडी और प्रियदर्शनी जैसे नामों से जानी जाने वाली देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर आज नगर कांग्रेस कमेटी, नगर महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस और कांगे्रस सेवादल ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सिविक सेंटर में उनकी प्रतिमा पर कांग्रेस के सभी संगठनों ने माल्यार्पण किया और उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा विनोद जैन और सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी के साथ शशांक दुबे, विजय रजक सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 2 स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया । राष्ट्रीय एकता दिवस के इस कायक्रम में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए लगन और निष्ठा से कार्य के करने वाले कोरोना योद्धा भी मौजूद थे । 3 कोरोना महामारी के कारण जेल में बंद कैदियों और बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगी रोक कल से हटाई जा रही है। कल से बंदियों और कैदियों के परिजन उनसे तय प्रोटोकाल के तहत मुलाकात कर सकेंगे। कोरोना के चलते इस बार जेल में रखा बंधन तक पर बंदी और कैदी अपने परिजनों से नहीं मिल सके थे। गौर तलब है कि जेल में बंद कई बंदी और कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जेल अधीक्षक ने बताया 1 नवंबर से बंधुओं को मुलाकात के लिए जो रोकोगे लगी हुई थी वह खुल गई है एक नंबर से बंधी अपने परिजनों से मिल सकेंगे 4 करोड़ों श्रमिकों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रम कानून संबंधित तीन ऐतिहासिक विधेयक पारित होने पर आज लेबर चैक यादव कॉलोनी में भाजयुमो महानगर के द्वारा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में श्रमिको के बीच जाकर पत्रक देकर विधेयक की जानकारी से अवगत कराकर जन-जागरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मजदूरों को उकने हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराकर केन्द्र सरकारी की स्वाभिमान योजना का लाभ लेने की सलाह दी गई। 5 समाज सेवा अग्रणी जायंट्स ग्रुप जबलपुर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत सेवा हमारा धर्म सेवा हमारा कर्म के मूल मंत्र के अनुसार किए गए रजक दिनांक 16 अक्टूबर 2020 से 23 अक्टूबर 2020 तक समाज में उपेक्षित एवं जरूरतमंद लोगों को सहायता एवं मदद की गई जिसकी जानकारी देने के लिए क पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने स्वच्छता के प्रति किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला 6 जबलपुर के गढ़ा पुरवा निवासी अंगूरी देवी एसपी को की शिकायत में कहा है कि उसका पूरा परिवार उसकी बहू की प्रताडना से त्रस्त है, जिससे सभी मानसिक रूप से परेशान है. शिकायतकर्ता ने एसपी आग्रह किया है कि उसकी बहू को समझाईश दी जाये, ताकि परिवार शांति से रह सके 7 वेटरनरी कॉलेज कैंपस में आया तेंदुआ अब मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस एमइएस कैंपस पहुंच गया है। पुलिस कंट्र्रोल रूम से मिली इस खबर पर शनिवार की सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम गोराबाजार तिराहा के पास आर्मी प्रशासन के अधीन एमइएस कैंपस में पहुंच गई। वनकर्मियों को सैन्य जवानों ने बताया कि बीती रात 10-11 बजे के बीच कैंपस के एक पुराने क्वार्टर में तेंदुआ देखा है। सैन्य जवानों के बताए अनुसार वनकर्मियों ने एमइएस कैंपस के जर्जर क्वार्टर और उसके आस-पास मुआयना किया। इस दौरान वनकर्मियों को वन्यजीव के पदचिह्न या कोई अन्य प्रमाण नहीं मिले हैं। वनकर्मियों का मानना है कि वेटरनरी कॉलेज कैंपस की स्माल एनिमल रिसर्च लैब के पास देखा गया तेंदुआ 3-4 दिनों से गायब है, जो वहां से कूच करके एमइएस तक आ गया है। इसी आधार पर वनकर्मी एमइएस कैंपस में इस वन्यजीव और उसके होने के प्रमाण खोज रहे हैं। ईएमस कैंपस की उऊंची बिल्डिंगों पर दूरबीनधारी वन कर्मी तेुदए की तलाश करते रहे। 9 मेडिकल कॉलेज में गत सुबह प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पूरे दिन मिन्नत करते रह गए। दरअसल, महिला की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। नवविवाहित की मौत के मामले में एसडीएम या तहसीलदार को पीएम के दौरान उपस्थिति अनिवार्य होती है। अधिकारी सुबह से लॉ-एंड-ऑर्डर की ड्यूटी में लगे रहे और इधर पीडि़त परिजन उनकी राह तकते रह गए। अंधेरा होने के बाद पीएम हो पाया। चरगवां क्षेत्र के बिजौरी गांव निवासी रत्नेश पटेल की एक वर्ष पहले सिवनी निवासी सुषमा से शादी हुई थी। गुरुवार सुबह सुषमा को मेडिकल में डिलेवरी के चलते भर्ती कराया था। रात नौ बजे सुषमा और उसके होने वाले बच्चे की मौत हो गई। गत सुबह से परिजन पीएम कराने के लिए परेशान होते रहे। 10 गोरखपुर थाना क्षेत्र में रतन कॉलोनी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में लाखों की चोरी करने वाले बढ़ई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रुपये जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि सीए अनमोल ग्रोवर के घर में मरम्मत कार्य चल रहा था। घर में कर्मचारियों का आना जाना रहता है। 27 अक्टूबर को शाम पांच बजे मकान मरम्मत की पैमेंट के लिए 4 लाख 10 हजार रुपये एक काले रंग के बैग में रखे थे। बैग में दो शर्ट, एक टीशर्ट, एक घड़ी भी रखी थी। उन्होंने बैग को घर के अंदर लकड़ी की अलमारी में रख दिया था। 28 अक्टूबर को जब अनमोल ने अलमारी में देखा, तो बैग गायब था। अनमोल ग्रोवर के घर में काम करने वालों से पूछताछ की गई। 11 जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 13 हजार के करीब पहुंच चुकी है. शुक्रवार 30 अक्टूबर को 46 नये मरीज मिले, जबकि स्वस्थ होने पर 64 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार 30 अक्टूबर को 64 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 976 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये हैं. आज डिस्चार्ज हुये 64 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 920 हो गई है. जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.32 प्रतिशत हो गया है.