1 जबलपुर जिला संघ के आव्हान पर बुधवार को अधिवक्ता जिला अदालत में पैरवी करने के लिए उपस्थित नही हुए. अधिवक्ताओ के द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से पक्षकारो को काफी परेशानी का सामना करना पडा. जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि पाटन तहसील में नव गठित कोर्ट में उन मामलों को स्थानांतरित किया जा रहा है जिनकी सुनवाई अंतिम स्तर पर है और अब फैसला आने वाला है ऐसे में इन मामलों को जिला अदालत से पाटन कोर्ट भेजा जाना उचित नही है. इस संबंध में कई बार राज्य शासन से निवेदन किया जा चुका है लेकिन ऐसे मामलों को पाटन कोर्ट में भेजा जा रहा है जिससे पक्षकारो और वकीलों को बेहद परेशानी हो रही है. 2 एनआरसी और सीएए के खिला़फ जबलपुर में भी मुस्लिम महिलाएं बड़ी तादाद में धरने पर बैठी हुई है रद्दी चौकी क्षेत्र में यह धरना पिछले 3 दिनों से चल रहा है इस धरने में महिलाएं एनआरसी और सी ए ए के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर और बैनर हाथों में लिए हुए हैं ।मुस्लिम महिलाओं ने एनआरसी और सी ए ए से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को जानकारी दी महिलाओं ने शांतिपूर्वक ढंग से अपना विरोध जताया लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्च के बाद धरना स्थल पर एक सभा भी हुई 3 इन दिनो जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में हाइवा और डंफर की धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है,जिसके चलते ग्रामीणों का जीना दुस्वार हो रहा ,दिन रात हाइवा डंफर बायपास के आसपास के लगे गाँव से गुजरते हुए धमाचौकड़ी मचाते है,जिससे दुर्घटना का अंदेशा ग्रामीणों को हमेसा बना रहता है,वही इन वहानो से उड़ने वाली धूल से ग्रामीण और उनके बच्चे बीमार पड़ रहे है,वही ग्रामीणों का कहना की सड़क किनारे 100 दव खड़ी रहती है और पैसे लेकर हाइवा सामने से गुजर जाते है प्रशाशन को इन धमाचौकड़ी करने वाले हाइवा,डंफर पर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि न हो ।