1 मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत बुधवार को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर नूतन कला निकेतन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम मेंराज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन किट का वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारी व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला नि:शक्त एवं पुनर्वास केन्द्र की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। 2 जिले में 31 और मरीज पाये गये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार मंगलवार को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले के 31 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 608 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 250 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 351 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। है। 3 जिला प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है कि जिले में हर पंचायत मेंसीसी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है परंतु बालाघाट जिले में ऐसी कुछपंचायतें हैं जहां पर सडक़ व्यवस्था आज भी खस्ताहाल पड़ी हुई हैप्रशासन की नजर आज तक उन सडक़ों पर नहीं पड़ी आजादी के ७२ वर्ष के बाद भीजर्जर सडक़ की हालत बताती है कि विकास बालाघाट जिले का कितना पिछड़ा हैऐसे मे विकास की पोल खोल रही है सडक़ों का जायजा लेने जिला प्रशासन केनुमाइंदे नहीं पहुंच पाए पंचायत को जिम्मेदारी से पंचायत स्तर कीसमस्याओं को निवारण करने का की जिम्मेदारी सौंपी गई है परंतु पंचायतों केद्वारा गैर जिम्मेदारी दिखाते हुए सडक़ों की मरम्मत तक नहीं होती। इसीतरह का माममला चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर केअंतर्गत आने वाले ग्राम मुरझड में देखने को मिला। जहां पर आज तक ग्रामीणजन सडक़ को देखने के लिए तरस रहे है 4 शराब के अवैध विनिर्माण परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम भरवेली, मानेगांव एवं पायली में आबकारी विभाग की संयुक्त जांच टीम ने छापामार कार्यवाही कर 48 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया है। मानेगांव व पायली मे रिहायशी मकानों की तलाशी लेकर अलग.अलग कुल 20 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 200 किलोग्राम लाहन बरामद किया है। विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध 5 प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। भरवेली, मानेगांव में 48 की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त 5 लालबर्रा मुख्यालय से 14 किमी. दुरी ग्राम पंचायत बेहरर्ई मे 16सितंबर को ग्राम प्रधान दिलीप टेम्भरे एवं सोसायटी के कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों की उपस्थिति मे बेहरर्ई राशन दुकान में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और राशन वितरण किया गया हैं।जिसमें बेहरर्ई के ईमनबाई , मीरनबाई ,तीजन बाई , इसके अलावा अन्य आठ लोगों को पात्रता पर्ची वितरण किया गया।जिसमें प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं, चावल के साथ ही प्रति परिवार एक किलो नमक और 1.5 लिटर केरोसिन वितरण किया जाऐगा। 6 जिले के आदिवासी बाहुल्य लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली देवरबेली ग्राम पंचायत बैगा बाहुल्य गांव है। इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत१२ गांव आते है जिनमें हर्राडीह केराडी खमारडीह टेमनी संदूका सायरदेवरबेली एवं क्षतिझोडी गांव शामिल है। ये सभी गांव छत्तीसगढ सीमा से लगे हुए है और अति नक्सल प्रभावित है। गांव की बुनियादी सुविधाओ केनिराकरण के लियें विभिन्न निर्माण एजेंसीयों के द्वारा करोडो रूपयें खर्चकिये जा चुके है। किंतु अभी भी बिजली पानी सडक स्वास्थ शिक्षाए आवासजैसी समस्यां से लोग जूझ रहे है। इसी पंचायत के अधीन आने वाली खमारडीह औरकेराडीह दो गांव ऐसे है जहां विद्युतीकरण हुआ ही नही है। यहां के लोग आजभी अंधेरे में जीवन काटने को मजबूर है और केराडी गांव का आलम यह है कियंहा पर प्राथमिक स्कूल की भी व्यवस्था नही है। जिससे यंहा के नौनिहालोका भविष्य अंधकारमय हो गया है। 7 लालबर्रा नगर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बघोली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम बालाघाट के अंतर्गत दीर्घावधि कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी एल. एल .आई. एन का वितरण कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। विदित हो कि शासन की मंशानुरूप वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से फैलने वाले मलेरिया, डेंगू आदि की रोकथाम के लिए ग्राम के प्रत्येक परिवार को समग्र आईडी के आधार पर लगभग 300 परिवारों को ग्राम सरपंच मुस्तान खान उर्फ शहजादा पटेल, सचिव अभिषेक अवधिया, रोजगार सहायक महेंद्र चौधरी, दिलीप बारेकर सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकों के हस्ते वितरित किया गया। 8 सरकार द्वारा कोरोना काल में शादी समारोहए धार्मिक एवं सामाजिककार्य में लोगों की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन टेंट डेकोरेशन वालों को किसी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। जिसके विरोध में टेंट एसोशिएशन द्वारा हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समक्ष सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ किया गया। 9 कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी निवासी बुधवार को जागपूर घाट मे नहाते समय उसकी मौत हो गई। हांलाकि इस संबध में बताया गया कि उक्त मृतक बुधवार को नहाने के लिए घर से सुबह जागपूर घाट गया हुआथा। जो डूबकी लगाने के लिए नदी मे कुदा तो वापस बाहर नही निकला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद किया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक का नाम पता नही चल पाया है।