राष्ट्रीय
11-Dec-2019

1 मौत सामने देख निर्भया कांड के गुनाहगार ने सुप्रीम कोर्ट में जो पुनर्विचार याचिका लगाई है उसमें कहा है कि दिल्ली गैस चेंबर है, यहां पर प्रदूषण से लोग मर रहे हैं, तो फांसी की क्या जरूरत है. उसने अपनी याचिका में कई तर्क दिए हैं. उधर एक अन्य आरोपी की दया याचिका भी राष्ट्रपति के पास लंबित है, जिसके रद्द होने पर भी फांसी देने में 14 दिन लगेंगे. 2 नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा से पारित होने के बाद बुधवार (11 दिसंबर) को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. विपक्ष ने इस बिल का विरोध तेज कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी सभी जिला इकाइयों को देशभर में प्रदर्शन करने को कहा है तो वहीं सरकार राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है. 3 महत्वपूर्ण बिलों पर मतदान के दौरान नदारद रहने वाले भाजपा के सांसदों - मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खफा हैं. बताया जाता है कि नागरिकता बिल पर वोटिंग के दौरान कुछ मंत्री, सांसद गायब थे जिनकी अनुपस्थिति पर भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नाराजगी जता सकते हैं. 4 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए हटाने और राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई शुरू कर दी. याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा की अनदेखी हुई है इसलिए सरकार के फैसले को वापस लिया जाए. 5 लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पाबंदी हटाने के विषय में कहा कि कांग्रेस ने तो फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला को 11 साल तक जेल में रखा था. हम कांग्रेस का अनुसरण नहीं करना चाहते हैं, जम्मू-कश्मीर के नेताओं को एक दिन भी ज्यादा जेल में नहीं रखेंगे. 6 लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने जिस भारत की पहचान मेक इन इंडिया से बनाई थी, वह अब रेप इन इंडिया की ओर बढ़ते जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं. 7 उत्तरप्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म मामले में दिल्ली की तीस हजारी अदालत में 16 दिसंबर को फैसला आ सकता है. इस मामले में भाजपा से बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं. केस में सीबीआई ने अपनी दलीलें पूरी कर ली है. 8 सबरीमाला मंदिर स्त्रियों के प्रवेश की मांग को लेकर दायर याचिका पर सीबीआई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ शुक्रवार को सुनवाई करेगी. याचिका में केरल की फातिमा ने मंदिर में प्रवेश के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है. 9 अमेरिका में डेमोक्रेटिक सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोग में 2 आरोपों का खुलासा किया है. पहला आरोप सत्ता के दुरुपयोग और दूसरा आरोप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों को रोकने के लिए यूक्रेन की मदद लेने का है. 10 ब्रिटेन में आम चुनाव गुरुवार को हैं. भारतीय समुदाय में कश्मीर मुद्दे पर दखल देने से लेबर पार्टी से नाराजगी है. जिससे कंजरवेटिव फायदे में रह सकते हैं. जॉनसन की पार्टी ने हिंदी में थीम सॉन्ग जारी किया है, वहीं कुछ प्रत्याशी जलियावालाबाग और 370 के नाम पर भी वोट मांग रहे हैं.


खबरें और भी हैं