क्षेत्रीय
05-Mar-2020

1 ग्राम बोहनाखेरी थाना चौरई के अंतर्गत एक घर की दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गणेश खड़िया अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहा था, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आधे मकान का निर्माण कार्य हो चुका था आधा मकान बन्ना बाकी था जर्जर हो चुके मकान की दीवार के पास बैठकर कर आराम कर रहे गणेश के ऊपर अचानक दीवार गिर गई और वह है उसमें दब गया । लोगों ने जैसे-तैसे उसे निकाला और जिला छिंदवाड़ा अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक गणेश की मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । 2 छिंदवाड़ा के सोनपुर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत मल्टीपरपज कॉलोनी बनाई गई है जिसमें सैकड़ों परिवार निवास करते हैं पर इस कॉलोनी में पानी के लिए व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है अभी तक कोई पानी टंकी नहीं है यहां सोनपुर से पानी पहुंचाया जाता है पिछले 10 दिनों से पानी नहीं मिलने से कॉलोनी में रहने वाले रहवासी आक्रोशित है आज उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर पानी की मांग का ज्ञापन निगम आयुक्त कमिश्नर के नाम सौंपा है। 3 वन्यप्राणी का शिकार करने के बाद विभाग के चुनौती बने अपराधी को स्कूबी ने पल भर में बेनकाब कर दिया। इसी बीच एक चिंगारी से पूरे जंगलों को घेरती आग अमले की सतर्कता से काबू कर ली गई है। यह दोनों घटनाए गुरूवार को पश्चिम वन मंडल की परारिया रेंज अंर्तगत खिरसाडोह में साख कर्तन की कार्यशाला के दौरान कराए गए माक ड्रिल का हिस्सा था। ध्यान रहें कि वन अपराधियों की धरपकड के लिए विभाग में पहली बार डाग शामिल हुए है। इसके साथ आग को फैलने से रोकने के लिए भी फागिंग मशीन की तरह एक मशीन रखी गई है जो पत्तों को पल भर उड़ा कर दूर कर देती है। एसडीओ अनादि बुधौलिया ने बताया कि कर्मचारियों को जानकारी मिल सके इस लिए डॉग स्क्वाड और अग्रि सुरक्षा का माक ड्रिल कराया गया। 4 गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में होलिका दहन, धूरेंडी एवं गुढ़ी पाड़वा व नवरात्र के त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक सीएसपी अशोक तिवारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में सीएसपी ने आने वाले त्यौहारों को मिलजुलकर शांति और सदभाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस इन त्यौहारों को लेकर तीनों थाना क्षेत्रों में हुड़दंगियों पर नजर रखें। खास तौरपर रात 10 बजे के बाद किसी भी हालत में डीजे नहीं बजने चाहिए। चूंकि हाईस्कूल व हायरसेकेण्डरी परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, सीएसपी ने कहा कि ऐसा समय यदि कोई त्यौहारों में शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उससे पुलिस सख्ती से भी निबटे और अपने-अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी लगातार गश्त करें। बैठक में सभी धर्माे के धर्मावलंबी और शांति समिति के सदस्यों के अलावा कुण्डीपुरा, कोतवाली और देहात थाना प्रभारी मौजूद थे। 5 लोन लिया पर नहीं कर पाए चुकता तो हो गई संपत्ति कुर्क। पर जब कुर्की के बाद भी नही दिया मकान का कब्जा तो जबलपुर से आए अधिकारियों ने गुरूवार को पूरे मकान के चार कमरे छोड़कर शेष एरिया का कब्जा खरीददारों को दिलाया। कुसमेली मंडी के सामने अजय ट्रेडिंग कंपनी ने पांच साल पहले आइडीबीआई से एक करोड़ का लोन मकान की गारंटी में ले लिया था। लेकिन लोन लेने के बाद किस्त चुकाने में व्यापारी मोहन साहू नाकाम रहे। जिसके कारण ऋण अधिकारी ने प्रक्रिया पूरी करके नवंबर 2019 में मकान की नीलामी कर दी। जिसे अंकित साहू, अजय झारिया एवं धर्मेंद्र बत्रा ने खरीदा। लेकिन इन्हे खरीदने के बाद भी मकान का कब्जा नही मिला। जिसके कारण डीआरटी अधिकारी दीपक पचौरी ने कुंडीपुरा थाने के अमला के सहयोग से मकान का कब्जा खरीददारों को दिलाया। 6 जिले के 500 हैक्टयर वन क्षेत्र में रोपित किए जाने वाला त्रिपुरा का टुल्डा बांस रोपण पर होने वाले खर्च और खर्च का हिसाब मनरेगा की साइड में किस तरह फीड करना है इसको लेकर गुरूवार को जिला पंचायत मनरेगा शाखा के प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा वन विभाग कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया जा रहा है कि टुल्डा बांस रौपण मनरेगा के तहत रोपित होना है लेकिन इसके लिए इसके लिए बजट भी वन विभाग को मिलेगा और खर्च का हिसाब भी शासन की साइड में वन विभाग को ही फीड करना है। वन विभाग के संवाद सदन में आयोजित बैठक के दौरान सीएफ एसएस उद्दे, डीएफओ साहिल गई, एसडीओ एके महाले, आलोक वर्मा, भारत सोलंकी सहित परीक्षेत्र अधिकारी व कम्यूटर आपरेट भी उपस्थित थे। 8 स्पोर्ट्स मीट जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय, साईखेड़ा की सबसे बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में से एक है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट छात्र काफी उत्साही थे। इस वर्ष इंटरकॉलेज के छात्रों के लिए ८ दिनों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। छात्रों ने उनकी टीम के सदस्यों के लिए स्कोर कीपिंग, कमेंट्री, चीयरिंग, अंपायरिंग आदि जैसी गतिविधियों से रोमांचित किया।


खबरें और भी हैं