राष्ट्रीय
20-Jan-2020

1 भारत ने रविवार शाम आंध्रप्रदेश के तट से के 4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह ऐसी मिसाइल है जिसकी चिंगारी देश के दुश्मनों को पलक झपकते ही तबाह कर सकती है. 2 निर्भया कांड के दरिंदों की फांसी बार-बार टलने के बाद 9 राज्यों के 76 सांसदों और दो पूर्व कानून मंत्री ने कहा है कि इसके लिए कानून में संशोधन किया जा सकता है. 69 सांसदों ने कहा कि रिव्यू, क्यूरेटिव, दया याचिका के लिए समयसीमा तय होनी चाहिए. 3 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को बरेली में श्भविष्य का भारत आरएसएस का दृष्टिकोणश् विषय पर संगोष्ठी के दौरान कहा कि सरकार को नीति बनानी चाहिए कि किस व्यक्ति के कितने बच्चे हों. उन्होंने कहा कि संघ का कोई एजेंडा नहीं है, हम संविधान को मानते हैं. 4 महाराष्ट्र में परभणी जिले के पाथरी को साईं बाबा की जन्म स्थली बताने के खिलाफ शिर्डी में लोगों ने रविवार को बंद रखा. इसमें आसपास के 25 गांव के लोग शामिल हुए. छुट्टी होने के बाद भी श्रद्धालु 25ः कम संख्या में पहुंचे. शिर्डी से शिवसेना सांसद ने बंद का समर्थन किया. 5 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने दावा किया है कि शिवसेना 2014 में भी कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि उस वक्त शिवसेना और एनसीपी ने इसका प्रस्ताव कांग्रेस को दिया था किंतु कांग्रेस ने इसे तुरंत खारिज कर दिया. 6 उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव के कहने पर अपना अलग दल बनाया था किंतु मुलायम खुद अखिलेश यादव के साथ चले गए. उन्होंने कहा कि मुलायम अखिलेश के साथ क्यों खड़े हैं इसका जवाब वे ही दे सकते हैं, इतना तय है कि मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा. 7 नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर गंदी फिल्म देखने वाले बयान पर बवाल मचते ही माफी मांग ली है. सारस्वत ने कहा कि मेरे बयान को गलत अर्थों में लिया गया, मैं कश्मीरियों के इंटरनेट इस्तेमाल से जुड़े अधिकारों के खिलाफ बात नहीं कर रहा था. 8 दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटें के लिए कांग्रेस ने सर्वाधिक 19ः महिलाओं को टिकट दिए. आम आदमी पार्टी ने 11ः तो भाजपा ने केवल 7ः महिलाओं को टिकट दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो 10 गारंटी दी है उसमें मोहल्लों में मार्शल तैनात करने की बात भी कही गई है. 9 स्विट्जरलैंड के दावोस में आज से वर्ल्ड इकनोमिक फोरम सम्मेलन की 50 वीं सालाना बैठक प्रारंभ होगी. 24 जनवरी तक चलने वाले सम्मेलन में कुछ केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के अलावा बड़े उद्योगपति भाग लेंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. 10 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को सुलेमानी बुरा कह रहे थे इसलिए उन्हें मार दिया. ट्रंप वाइट हाउस सिचुएशन रूम में सुलेमानी पर हमले का पूरा दृश्य देख रहे थे.


खबरें और भी हैं