क्षेत्रीय
05-Mar-2020

माध्यमिक शिक्षा मंडल की चल रही बोर्ड परीक्षा में सीहोर जिला हमेशा सुर्खियों में रहा है। बीते वर्ष आष्टा में 12 वी का पर्चा लीक कांड हो या नकल माफियाओं द्वारा केंद्र अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला हो आष्टा बोर्ड परीक्षा में हमेशा सुर्खियों बना रहा है। क्योंकि यह नकल माफियाओं का गढ़ बन चुका है । इसको लेकर इसबार प्रशासन मुस्तेद है। लेकिन फिर भी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन एक फर्जी मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए धराया था । इसी को ध्यान रखते हुए अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव आष्टा के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया आष्टा के सेकर्ड हार्ड स्कूल परीक्षा केन्द्र, शासकीय मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र, अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र खामखेड़ा जत्रा का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओ का जायजा लिया ।


खबरें और भी हैं