क्षेत्रीय
18-Aug-2022

देहरादून में 20 th उत्तराखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जो भी खिलाड़ी इसमें जीतेंगे वह नेशनल टीम में चयनित होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में वूमेन सिंगल ,वूमेन डबल, ब्वॉय सिंगल, बॉयज डबल और मिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भी बैडमिंटन खेला और इस प्रतियोगिता का आगाज किया। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त लहजे में कहा है कि, जो जांच दोषियों के खिलाफ चल रही है ,वह जांच यूं ही चलती रहेगी और अन्य कोई और भी दोषी अगर इसमें पाया जाता है ,तो उसे किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। डोईवाला के भानियावाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दही हंडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी, वही कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा की आज हमारी विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी एव बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है आज ही के दिन कृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना मुंबई में संतो की मौजूदगी में हुआ था भानियावाला के नुन्नावाला में 15 अगस्त को हुई पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में डोईवाला के पावर हाउस जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र हासिल किया। पूर्व में भी पावर हाउस जिम के खिलाड़ियों ने कई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिम और डोईवाला का नाम रोशन किया है। पावर हाउस जिम के संचालक मोहसिन अली ने कहा कि इन युवाओं के जोश, जुनून और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है डेंगू की रोकथाम को लेकर महापौर अनिता ममगाई ने फांगिग टीमो को रवाना किया।निगम की विभिन्न टीमें शहर के तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों के अलावा तमाम वार्डो में डेंगू उन्मूलन अभियान के तहत फागिंग एवं दवाओं का छिड़काव करेंगी। निगम प्रांगण से फांगिग टीमों को रवाना करते हुए महापौर ने बताया कि वृहद स्तर पर यह अभियान चलना है। लक्ष्य है कि जनता के सहयोग से डेंगू का खात्मा किया जाए


खबरें और भी हैं