मनोरंजन
24-Mar-2022

3 महीने बाद सामने आया Katrina -Vicky की शादी का सच एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल अभी भी एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन खबरों की मानें तो शादीशुदा होकर भी कटरीना और विक्की लीगली मैरिड नहीं थे. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना और विक्की ने पूरे रीति-रिवाजों से शादी तो कर ली थी, लेकिन कपल ने अपनी मैरिज को रजिस्टर नहीं किया था. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में 19 मार्च को कटरीना और विक्की ने कोर्ट पहुंचकर अपनी फैमिली की मौजूदगी में अपनी शादी के प्रोसेस को कंप्लीट किया है. सिनेमाघरों में ‘बच्चन पांडे’ की हालत खराब, अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज हुई थी। लेकिन अब 'बच्चन पांडे' फैंस के बीच कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी महज छह दिन हुए हैं और पहले वीकेंड के बाद से ही इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो मेकर्स और अक्षय कुमार के लिए अच्छी खबर नहीं है। फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो कुछ खास नहीं है। अब बारी एक और तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ की हिंदी और तेलुगू सिनेमा के बीच फिल्म चल रहे मुकाबले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फिल्म ‘राधे श्याम’ पर भारी पड़ने से हिंदी सिनेमा का पलड़ा भारतीय सिनेमा की कुल कमाई में एक बार फिर से वजनी हो गया है। अब बारी एक और तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की है। इस फिल्म के सामने कोई दूसरी हिंदी फिल्म रिलीज ही नहीं हो रही है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होने वाली है।


खबरें और भी हैं