बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान सितंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर को चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। हालांकि पहले ऐसा माना जा रहा था कि कोविड-19 की वजह से विधानसभा के चुनाव टाले जा सकते हैं। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो-तीन चरणों में हो सकता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आयोग अलग बूथ बनाने पर विचार कर रहा है। इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में कहा था कि चुनाव की तारीखों का एलान सितंबर तक हो जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने सुशांत सिंह के रसोइये नीरज से पूछताछ की है। नीरज ने बताया था कि अभिनेता के आत्महत्या वाले दिन उन्होंने उन्हें जूस दिया था। नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने ही अभिनेता द्वारा दरवाजा न खोलने की बात कही थी। नीरज सिंह ने बताया कि आत्महत्या वाले दिन सुशांत ने उनसे पानी मांगा था और फिर वो ऊपर कमरे में चले गए थे। वहीं रिया चक्रवर्ती 12 जून को सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। कोरोना का कहर दिल्ली में कुछ कम जरूर हो गया है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में यह कोरोना योद्धाओं की जान भी ले रहा है। ऐसे ही कोरोना योद्धा थे सफाईकर्मचारी राजू। राजू की मौत कोरोना के कारण हो गई। यही वजह है कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजू के घर पहुंचे। केजरीवाल ने राजू के घर पहुंंचकर परिवार को सांत्वना दी और परिवार के लिए एक करोड़ की आर्थिक मदद दी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है। झारखंड के साहिबगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर महसूस किए गए। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।