राष्ट्रीय
21-Mar-2023

अलर्ट! 23 मार्च से हालात और खराब होंगे इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए देश में अचानक से मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। 23 मार्च से हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 23 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान जैसे राज्यों सहित उत्तर पश्चिम भारत में तेज गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है। चिट्‌ठी लिखकर कहा- आप दिल्ली के लोगों से नाराज क्यों दिल्ली में मंगलवार को बजट पेश होना था लेकिन आखिरी समय में इस पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज हैं। कृपया बजट मत रोकिए। बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट में यात्री की मौत बैंकॉक से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। एयरलाइन ने इसकी जानकारी सोमवार को दी। इंडिगो के मुताबिक उड़ान के दौरान एक यात्री को हार्ट अटैक आया जिसके बाद फ्लाइट को म्यांमार डायवर्ट किया गया। सोना 10 हजार से 60 हजार रुपये के पार अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के चलते दुनिया भर के शेयरों मार्केट (Share Market) में गिरावट आई है. इस वजह से सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 1400 रुपये महंगा होकर 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वित्तीय संकट (Financial Crisis) की स्थिति में लोगों खासतौर पर भारतीय निवेश के लिए सोना (Gold) को बेहद पसंदीदा विकल्प मानते हैं. पिछले 17 साल में सोने की कीमतों में छह गुना बढ़ोतरी हुई है. 38 महीने में चौथी बार 10 विकेट से हारा भारत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया ने पिछले 3 साल में वनडे और टी-20 फॉर्मेट मिलाकर चौथी बार 10 विकेट से मैच गंवाया। भारत ने 1974 में वनडे और 2006 में टी-20 खेलना शुरू किया। 2019 तक 46 सालों में भारत ने केवल 4 ही बार इन 2 फॉर्मेट में 10 विकेट के अंतर से हार झेली थी। लेकिन पिछले 38 महीनों में टीम इंडिया ने इस आंकड़े को दोगुना कर लिया।


खबरें और भी हैं