क्षेत्रीय
22-May-2020

1 करोड़ों पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने वाले गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी का 18 मई को निधन हो गया था। आज उनकी अस्थियों का विसर्जन मां नर्मदा के लमेहटा घाट में किया गया। दद्दा जी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए वही उनके परम भक्त और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी अस्ति विसर्जन करने के शामिल होने जबलपुर पहुंचे। 2 जबलपुर नगर निगम कर्मचारी को काम से निकालने के बाद इऩ्होने आज संभागाययुक्च महेश चंद्र चौधरी को मिलकर ज्ञापन सौंपा । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लाकडाउन के बीच इन कर्मचारियों को निकाल दिया गया है जिसके बाद इनके उपर रोजी रोटी का संकट आ गया है। 3 पिछले दो महीने से जिले का पूरा अमला कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम में लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन की मेहनत काफ़ी हद तक रंग लाई भी है। जबलपुर जैसे नगर में अब तक मात्र 194कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं इनमें से 115 मरीज़ स्वस्थ्य होकर घरों को लौट चुके हैं। जो सुखद माना जा रहा था कि गर्मी का तापमान बढ़ने से कोरोना का असर कम होगा मगर वैज्ञानिकों इस तथ्य को भी नकार दिया। इसके उलट जो स्थिति वर्तमान में दिख रही है वह यह कि पानी की क़िल्लत शासन-प्रशासन के अब तक के सारे किए-धरे पर पानी फेरने जा रहा है। पानी के लिए लगने वाले भीड़ कहीं कोरोना फैलाव का सबब न बन जाए। यदि ऐसा हुआ तो हालात इंदौर, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे भयावह हो जाएँगे। 4 संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक महेशचंद्र चौधरी ने नगर निगम पहुंचकर राजस्व वसूली के कार्यों और लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की। संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक महेश चंद्र चौधरी ने कोरोना संकट के दौरान कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर निगम में बिजली, पानी, सफाई एवं वेतन भत्तों के अलावा किसी भी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही इस तरह का निर्णय लिया गया है। नगर निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में श्री चौधरी ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी सफाई संरक्षकों का संभागवार भौतिक सत्यापन कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भोजन न मिलने से नाराज श्रमिकों ने गुरुवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। भोजन बांटने वालों पर खाना न देने का आरोप लगाया। यह हंगामा चल रहा था, तभी डीआरएम संजय विश्वास औचक निरीक्षण करने वहां पहुंच गए। यात्रियों का हंगामा देख वे नाराज हो गए। यात्रियों ने चिल्ला चिल्ला कर अपनी व्यथा बताई, तो डीआरएम ने स्टेशन पर तैनात अफसरों को जमकर फटकार लगाई। 6 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरा देश एक ऐसे संकट से घिर गया है जिससे निकल पाना आसान नहीं है। संकट के इस समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्रीय सेवा भारती से सम्बद्ध सेवा संस्थानों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बल पर देशभर में अब तक लाखों लोगों की सहायता हो चुकी है। 7 नगर निगम द्वारा संभागायुक्त जबलपुर संभाग एवं प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार शहर के नागरिकों को संभावित जल प्लावन से राहत प्रदान करने हेतु शहर भर में विशेष सफाई का गैंग लगाकर नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई कराई जा रही है। आज नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने वर्षा पूर्व किए जा रहे जल निकासी के कार्यों का सघन निरीक्षण किया। 8 प्रशासन द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बुलाई गई बैठक में शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में जल्दी ही फीवर क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया गया हैकलेक्टर भरत यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शहर के सभी निजी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक खोलने का प्लान जल्दी ही प्रशासन को सौंपने का आग्रह किया है। 9 लॉक डाउन के दौरान काम कर रही जबलपुर की प्रशासनिक लॉबी की तारीफ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग ने की है।प्रेम सिंह तमंग ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लिखकर विशेष तौर पर जबलपुर एसडीएम आशीष पांडे की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि गुजरात के वड़ोदरा से सिलिगुड़ी के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुई एक लेफ्टिनेंट की यात्रा के दौरान मौत हो गई थी. लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा को 17 मई को कटनी स्टेशन पहुंचने पर इलाज के लिए स्टेशन पर उतारा गया। प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया था। इससे पहले की वे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचते रास्ते में उनकी मौत हो गई। जबलपुर पहुंचने पर कलेक्टर भरत ने एसडीएम आशीष पाण्डे को अंतिम संस्कार और आगामी कार्यवाही का जि़म्मा सौंपा। जिसके बाद एसडीएम ने एक परिवार के सदस्य के तौर पर लेफ्टिनेंट चन्द्र सुब्बा का अंतिम संस्कार किया और एक भाई की तरह अपने फर्ज को निभाया। 10 पनागर थानांतर्गत कल शाम बरोदा तिराहा पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवर पति, पत्नी व दो बच्चों को टक्कर मार दी। घटना में जहां माँ व दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई वहीं महिला के पति को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


खबरें और भी हैं