होशंगाबाद जिले के शहर पिपरिया जनपद पंचायत सभागृह में समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया। कि आरएनए स्कूल पिपरिया में झंडा वंदन 9:30 बजे होगा। चलित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। बेटी बचाओ, पर्यावरण और स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय एक घंटा होगा। चयन समिति में सीईओ जनपद पंचायत, बीआरसी, प्राचार्य, किशोर डाबर, ललिता पुरबिया, हरीश पांडे, सुजाता राजपूत रहेंगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को साल श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। साफ-सफाई, पेयजल नगरपालिका द्वारा की जाएगी। सभी कार्यों में रोशनी की व्यवस्था थाना प्रभारी की होंगी। क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मदनसिंह रघुवंशी, अरविंद राय सदस्य जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति होशंगाबाद, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल, दिलीप पालीवाल, अरविंद राय एवं समस्त पार्षद, वरिष्ठ नागरिक एवं अधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।