राष्ट्रीय
10-Feb-2023

अडानी को लेकर PM का मौन क्यों ? अहंकार में PM मोदी हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि PM का भाषण सिर्फ अपनी तारीफ में था उन्होंने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बेरोजगारी महंगाई अडानी मुद्दा निजीकरण पर कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा एक इंसान देश को बचा सकता है वे सब पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने अहंकार की बात की। अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 64 हजार के करीब हो गई है। मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का इनॉगरेशन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का इनॉगरेशन किया। सीएम योगी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक यह इन्वेस्टर समिट चलेगी। यूपी सरकार ने दावा किया है कि यह देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर समिट है। भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित राजस्थान पहली बार बजट भाषण के दौरान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही बजट भाषण शुरू किया विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बजट की पुरानी लाइनें पढ़ीं हैं। भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। 200 अंक नीचे कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे 60600 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 60 अंकों की गिरावट है। पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है और पहला सेशन चल रहा है।


खबरें और भी हैं