1 जबलपुर पुलिस ने 25 तारीख को बहोरीपार के खेत मे मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है।महिला का नाम रोशनी साहू है जिसकी हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी।एएसपी क्राइम शिवेश बघेल ने बताया कि 25 तारीख को बहोरीपार गाँव के पास लगे खेत मे एक अज्ञात महिला की सिर कुचली लाश मिली थी।जिसके बाद जब पुलिस में अपनी जांच शुरू की तो पाया कि रोशनी की हत्यारा उसका ही प्रेमी रामकिशोर है।जबलपुर पुलिस के मुताबिक रोशनी जो कि मूलतः डिंडोरी की रहने वाली है और अक्सर मजदूरी के लिए जबलपुर आया जाया करती थी।हाल ही में महिला जबलपुर आई हुई थी जहाँ उसने रामकिशोर के साथ दोस्ती की इस दौरान दोनों की शारीरिक संबंध भी बने।रोशनी लगातार रामकिशोर के साथ शादी के लिए दवाब बना रही है जिसके चलते उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी रोशनी को लेकर बहोरीपार गाँव के पास पहुँचा और उनकी सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी।बहरहाल बरगी थाना पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है 2 प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीय जेल नेता जी सुभाष चंद्र बोस में आज कैदियों से मिलने परिजनों के मिलने के लिए जेल के द्वार खोले गए मौका था भाई दूज त्योहार का।जबलपुर में हर साल की तरह कैदी अपनी बहनों से मिलकर भाई दूज का त्योहार मनाए।इस दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद थी।कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों के सामानों की भी सघन चेकिंग करने के बाद ही उन्हें मिलने दिया गया।केंद्रीय जेल प्रबंधन के मुताबिक हर साल की तरह इस वर्ष भी करीब एक हजार से ज्यादा कैदियों की मुलाकात उनके परिवार वालो से करवाई गई कैदियों की मुलाकात के लिए खुले मैदान को चुना गया।भाई दूज त्योहार में आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक कैदियों से उनके परिजनों का सिलसिला चलता रहता है।