1 सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 98 अंक नीचे 38,757 पर और निफ्टी 43 पॉइंट नीचे 11,421 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बैंक और फायनेंशियल सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए । एसबीआई का शेयर 2 फीसदी से नीचे बंद हुआ। हालांकि आईटी और रियल्टी सेक्टर में आज शानदार तेजी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसमें एचसीएल का शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। 2 खाद्य वस्तुओं और मैन्यूफैक्चर्ड उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण अगस्त में थोक महंगाई की दर बढ़कर 0.16 फीसदी पर आ गई। इससे पहले लगातार 4 महीने से थोक महंगाई की दर शून्य से नीचे चल रही थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल अगस्त में थोक महंगाई की दर 1.17 फीसदी रही थी। पिछले महीने खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 3.84 फीसदी रही। 3 कार्लाइल ग्रुप भारत की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीद सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी कार्लाइल रिलायंस रिटेल में करीब 2 बिलियन डॉलर यानि करीब 14 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है। इससे पहले मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी में पिछले हफ्ते ही सिल्वर लेक ने भी 7500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। 4 दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर कोरोनावायरस महामारी के दौरान चार गुना महंगे रेट पर सामान बेचने का आरोप है। कोविड-19 महामारी में टॉयलेट पेपर, हैंड सैनिटाइजर जैसे कई जरूरी प्रोडक्ट पर ज्यादा चार्ज ले रहा है। कंज्यूमर के अधिकारों पर बात करने वाली अमेरिका की एक संस्था पब्लिक सिटीजन की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में करीब 42 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का जिक्र किया गया है जिसे ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचा गया है। 5 चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बायडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन के संचालन के लिए क्लाउड कंपनी ओरेकल का चयन किया है। बायडांस ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर को खारिज कर दिया है। उधर, बायडांस ने ओरेकल के साथ साझेदारी की खबरों का खंडन किया है। 6 वीडियो गेम्स के लिए ग्राफिक चिप बनाने वाली कंपनी निविडिया ने सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प की ब्रिटिश चिप डिजाइनर कंपनी आर्म होल्डिंग को खरीद लिया है। यह सौदा 40 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.93 लाख करोड़ रुपए में हुआ है। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में यह सबसे बड़ा डील है। इस डील के साथ निविडिया दुनिया की सबसे बड़ी चिप मेकर कंपनी बन गई है। निविडिया ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। 7 कोरोनावायरस महामारी के कारण देश के बंदरगाहों पर सुस्ती छाई हुई है। बंदरगाहों के शीर्ष संगठन इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन के मुताबिक इस कारोबारी साल में अप्रैल से अगस्त तक देश के प्रमुख बंदरगाहों पर माल ढुलाई में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.56 फीसदी गिरावट चल रही है। इस दौरान इन बंदरगाहों पर 24.504 करोड़ टन की माल ढुलाई हुई। 8 म्यूचुअल फंड्स ने जुलाई-अगस्त में शेयर बाजार से 17,600 करोड़ रुपए निकाल लिए। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले म्यूचुअल फंड ने जनवरी-जून 2020 में शेयर बाजार में 39,755 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस कंपनी ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा कि हाल में शेयर बाजार से फंड की निकासी का मुख्य कारण यह हो सकता है कि जुलाई-अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं से निवेशकों ने पैसे निकाले हैं। 9 विप्रो लिमिटेड ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी प्रोसेसमेकर के साथ साझेदारी की है। इसके तहत प्रोसेसमेकर लातिम अमेरिका में विप्रो के ग्राहकों को कामकाज की गति (वर्कफ्लो) के स्वचालित प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराएगी। 10 खिलौना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फनस्कूल ने कहा है कि वह देश में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए परंपरागत भारतीय गेम्स विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।फनस्कूल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर जसवंत ने कहा, ‘‘कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने वितरण नेटवर्क का उल्लेखनीय रूप से विस्तार करने की भी तैयारी कर रही है।’’ 11 ऑनलाइन ऑडरों में तेजी के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 1कंपनी ने कहा कि नयी नियुक्तियां अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के पदों पर की जाएगी। ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलिवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां छुट्टियों में की जाने वाली भर्तियों की तरह नहीं होंगी। 12 बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ उसके एलेक्सा उपकरण के लिए आवाज देने का करार किया है। एलेक्सा अमेजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और बच्चन ने अनोखा सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।