क्षेत्रीय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 1984 में दंगे हुए। मेरे खिलाफ 84 क्या 85 86 में भी कार्रवाई नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छिपाने के लिए ये बातें कर रहे हैं। मेरे खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं हैं। कमलनाथ कांग्रेस के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करने आज अनूपपुर पहुंचे। गौरतलब है कि CBI कोर्ट द्वारा 1984 के सिख दंगों के आरोप में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने शहडोल में कहा था कि कमलनाथ के हाथ भी सिख दंगों के खून से सने हैं उनके खिलाफ जांच चल रही है।