1#भारत में #कोरोना #वायरस के नए #मामले अब हर #रोज #रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. #देश में पिछले #24 #घंटे में करीब #11 हजार नए #मामले सामने आए हैं #और #करीब 400 #लोगों की #मौत हुई है. #देश में कुल #कोरोना #वायरस #केस की संख्या #तीन #लाख के #पास पहुंच गई है #और इसी के साथ #भारत अब #दुनिया में #कोरोना #वायरस से प्रभावित #चैथा #देश बन गया है. 2#कांग्रेस नेता #राहुल #गांधी ने आज एक बार फिर #कोरोना #वायरस #संकट और उसके #असर को लेकर #एक्सपर्ट से #बात की. इस बार #राहुल गांधी ने #पूर्व #अमेरिकी #राजनयिक #निकोलस #बर्न्स से बात की और #भारत-#अमेरिका के #रिश्तों पर #खुलकर #चर्चा की. 3#महाराष्ट्र में #कोरोना #संक्रमण की रफ्तार #बेलगाम हो गई है. इसकी #जद में #नामचीन #हस्तियां और #सरकार के #मंत्री भी आ रहे हैं. #उद्धव #सरकार के #एक और #मंत्री #कोरोना #पॉजिटिव मिले हैं. #राष्ट्रवादी #कांग्रेस #पार्टी (एनसीपी) कोटे से #मंत्री #धनंजय #मुंडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 4#मौसम #विभाग ने #शुक्रवार को #दिल्ली-#एनसीआर समेत #देश के कई #हिस्सों में #हल्की #बारिश होने का अनुमान जताया है. #गुरुवार को #उत्तर #भारत के कई #राज्यों में अधिकतम #तापमान #सामान्य के करीब रहा. 5 #वंदे #भारत #मिशन के पहले दो चरणों में #1,65,000 से ज्यादा #भारतीयों के #स्वदेश लौट जाने के बाद #केंद्र #सरकार ने गुरुवार को उसका #तीसरा #चरण शुरू किया. 6#सुप्रीम #कोर्ट ने शुक्रवार को #प्राइवेट #कंपनियों की #याचिकाओं पर #फैसला सुनाया। #जस्टिस #अशोक #भूषण ने कहा कि हमने #पिछली बार #आदेश दिया था कि #कंपनियों के खिलाफ कोई #सख्त कार्रवाई नहीं की जाए। ये #आदेश जारी रहेगा। #राज्य #सरकारों के #श्रम #विभाग #कर्मचारियों और #कंपनियों के बीच #मध्यस्थता करेंगे। 7#अयोध्या #विवाद के बाद अब #सुप्रीम #कोर्ट में #काशी-#मथुरा #विवाद पर भी #याचिका दाखिल की गई है. #हिंदी #पुजारियों के #संगठन #विश्व #भद्र #पुजारी #पुरोहित #महासंघ ने #प्लेसेज #ऑफ #वर्शिप #एक्ट 1991 को #चुनौती दी है. 8#मशहूर #भारतीय-#अमेरिकी #मृदा #वैज्ञानिक #रतन #लाल को #विश्व #खाद्य #पुरस्कार दिए जाने की #घोषणा की गई है. #लाल को 250,000 #अमेरिकी #डॉलर का #पुरस्कार मिलेगा. यह #घोषणा #गुरुवार को की गई है. 9#ब्राजील में #कोरोना का कहर जारी है. #ब्राजील में अब तक #कोरोना #वायरस के 8 लाख से ज्यादा #मामले सामने आ चुके हैं. #जबकि #पिछले 24 घंटे में 30,412 #नए #मामले सामने आए हैं. 10#ट्विटर ने ऐसे #1.7 लाख से अधिक #खातों पर #कार्रवाई की है, जो #चीन के #प्रोपगेंडा को आगे बढ़ा रहे थे. इन #खातों से #चीनी #सरकार के #समर्थन में #अभियान चलाया जा #रहा था, जिसे #देखते हुए #ट्विटर ने #गुरुवार को उन्हें #बंद कर दिया