1 भारत बंद का ऐलान केंद्र सरकार से कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल न निकलने पर अब भारतीय किसानों का आंदोलन उग्र होता दिखाई दे रहा है। किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का एलान किया है। किसानों ने अब केंद्र सरकार खिलाफ भी अपना रुख तेज कर लिया है। किसानों ने कल देशभर में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंकने का भी एलान किया। 2 सरकार ने दिए कृषि कानून में बदलाव के संकेत कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज नौंवे दिन भी जारी है। शनिवार को एक बार किसानों की सरकार के साथ वार्ता होगी। सरकार ने बातचीत के लिए पहुंचे विभिन्न किसान संगठनों के 40 किसान नेताओं के समूह को आश्वासन दिया कि उनकी सभी वैध चिंताओं पर गौर किया जाएगा और उनपर खुले दिमाग से विचार किया जाएगा। 3 कनाडा भारत में ठनी किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर विदेश मंत्रालय ने सख्त ऐतराज जताया है। मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय किसानों को लेकर कनाडा के नेताओं के बयान हमारे अंदरुनी मामलों में दखलंदाजी है, ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह जारी रहा तो दोनों देशों के रिश्तों को गंभीर नुकसान हो सकता है 4 पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया: शिवसेना शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है शिवसेना ने कहा कि पंजाब के किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनों के जरिये मोदी सरकार को घुटनों पर ला दिया है तथा दुनिया उनके द्वारा दिखाई गई एकता से सीख ले रही है। 5 टाइम के कवर पर भारतवंशी भारतीय मूल की अमेरिकी गीतांजलि राव को टाइम मैगजीन ने किड ऑफ द इयर चुना है। गीतांजलि महज 15 साल की हैं, लेकिन उन्होंने साइंस से जुड़ी कामयाबियां हासिल की हैं। टाइम मैगजीन ने गीतांजलि को साइंटिस्ट और इनवेंटर बताया है। मैगजीन ने पहली बार इस कैटेगरी में किसी को चुना है। 6 'जुग जुग जियो' की टीम पर कोरोना संकट चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही फिल्म 'जुग-जुग जियो' की टीम के कुछ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। शुक्रवार सुबह से ही यह चर्चा शुरू हुई कि फिल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि चारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार शाम आई है। हालांकि, अनिल कपूर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर का खंडन किया है। 7 निवार के बरवी तूफान ने दी दस्तक बंगाल की खाड़ी से उठे बरवी तूफान ने भारत के दक्षिणी तटों पर दस्तक दे दी है। चक्रवाती तूफान अभी तमिलनाडु के रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दूर है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 घंटों में टूथुकुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, कुड्डलोर और पुड्डुचेरी समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 8 सस्ता हुआ सोना शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों के अनुरूप और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी से आज सोने का भाव 136 रुपये गिरकर 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 9 RBI के फैसलों से गुलजार हुआ बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.00 फीसदी की तेजी के साथ45079के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 13258के स्तर पर बंद हुआ।