खेल
17-Oct-2019

1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा है कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से बात करेंगे. गांगुली के आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष बनने के बाद 24 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. पहले यह चयन 21 अक्टूबर को होना था. 2 मुंबई के युवा बल्लेबाज यशसवी जैसवाल बुधवार को प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्र‚फी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. जैसवाल ने झारखंड के खिलाफ जारी विजय हजारे ट्र‚फी के ग्रुप-ए के मैच में 203 रनों की दमदार पारी खेली और यह कीर्तिमान स्थापित किया. मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जैसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं 3 किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब हासिल नहीं कर पाया है। इस फ्रेंचाइजी के क्रिकेट अ‚परेशंस निदेशक अनिल कुंबले ने कहा कि वे इस टीम का खिताबी सूखा समाप्त करना चाहते हैं और इसके लिए ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखेंगे। 4 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 19 अक्टूबर से यहां खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों देशों की टीमें यहां पहुंच गई हैं और तैयारियों को अंतिम रुप दे रही हैं। इस कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहना है कि उनकी टीम जबर्दस्त दबाव में है और वे फिलहाल टीम इंडिया को जरा भी चुनौती नहीं दे पा रही है। 5 भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अ‚लराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को इमोशनल ट्वीट कर अपने इंटरनेशनल वनडे डेब्यू मैच को याद किया। इस ट्वीट के साथ हार्दिक ने फोटो लगाया है जिसमें महान अ‚लराउंडर कपिल देव उन्हें वनडे कैप प्रदान कर रहे हैं


खबरें और भी हैं