खेल
14-Nov-2019

1 इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है. बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं विराट कोहली को टॉस हारने का अफसोस नहीं हुआ. विराट ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. 2 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर निकोलस पूरन को बैन कर दिया है. पूरन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में गेंद का आकार बदलने की कोशिश की थी. 3 भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में हार के बाद मध्यक्रम के लिए नए बल्लेबाजों को संवारने में लगी है. वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे अब भी वनडे टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. रहाणे ने कहा कि अगर वे टेस्ट में लगातार रन बनाने रहे तो वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. 4 भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के फोटो से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पर स्मृति के फैंस भड़क गए हैं। फैंस इसलिए नाराज हैं कि फोटो को ग्लेमरस बनाने के लिए ये सारी छेड़खानी की गई।बता दें कि सोशल मीडिया पर स्मृति के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें उन्हें ग्लेमरस लुक में दिखाया गया ह। 5 टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता के बीच टी10 क्रिकेट ने भी जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर टी20 क्रिकेट के रोमांच की दावत मिलने जा रही है। अबु धाबी टी10 लीग क्रिकेट गुरुवार से शुरू हो रहा है


खबरें और भी हैं