क्षेत्रीय
11-Sep-2020

शिवपुरी जिले के पोहरी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य की आम सभा में ओबीसी वर्ग के लोगों ने 27 फ़ीसदी आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा किया। इस दौरान ओबीसी वर्ग के लोगों ने मंच के सामने ही सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि उन्हें प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाए। इतना ही नहीं जब मंच से ज्योतिरादित्य बोलने के लिए आए तभी एकाएक ओबीसी वर्ग से जुड़े यह लोग मंच के सामने गैलरी में आ धमके और यहां पर हंगामा खड़ा कर नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच मंच से ज्योतिरादित्य ने पहले इन्हें समझाने का प्रयास किया कि वह अभी आपसे सीएम शिवराज बात करेंगे लेकिन हंगामा करने वाले शांत नहीं हुए। इतना ही नहीं जब तक सिंधिया बोलते रहे यह लोग हंगामा करते ही रहे। बाद में अपना भाषण समाप्त करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से उतरकर इनके बीच पहुंचे तो वहां भी इन्होंने नारेबाजी। इस नारेबाजी के बीच जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंच पर बोलने के लिए आए तो उन्हें भी इंतजार करना पड़ा। बाद में मामला समझाईश के बाद शांत हुआ। इसके बाद जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से अपना उद्बोधन देना शुरू किया तो सबसे पहले कहा कि वह ओबीसी वर्ग की इस मांग का समर्थन करते हैं और यह हो सकेगा वह हर संभव मदद हमारी सरकार करेगी। कुल मिलाकर आज की सभा में हंगामा होने पर मंच पर मौजूद नेता अनबन से नजर आए।


खबरें और भी हैं