राष्ट्रीय
27-Jul-2022

PMLA के तहत ED को जांच, गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तारी के ED के अधिकार को बरकरार रखा है. कोर्ट ने कहा, ED की गिरफ्तारी की प्रक्रिया मनमानी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के कई प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया. हालांकि, कोर्ट ने कानून में फाइनेंस बिल के जरिए किए गए बदलाव के मामले को 7 जजों की बेंच में भेज दिया है. नंदी घुमाकर साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे 6 मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई बिहार के हाजीपुर का एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता 6 लोगों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन छह लोगों की पिटाई हो रही है वो मुस्लिम युवक हैं और साधु वेश में भिक्षा मांग रहे थे. ये लोग हाजीपुर के कदमघाट पर साधु के वेश में नंदी बैल के साथ ठहरे थे.राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. इसके बाद बजरंग दल के लोगों ने इनकी बेरहमी पिटाई शुरू कर दी दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज केंद्र ने सभी राज्यों को किया अलर्ट दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। व्यक्ति के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।देश में अभी तक मंकीपॉक्स के 4 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3 केरल और 1 दिल्ली में मिले हैं। बिजली गिरने से UP में 10, बिहार में 11 लोगों की मौत देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं। पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से बिहार में 11 लोगों की, तो उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में आई बाढ़ से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान के जोधपुर में पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार और एस मेघना कोरोना पॉजिटिव देश में कोरोना मामलों में उतार- चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,065 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1.41 लाख हो गई है। सोमवार को देश में 14,830 नए मामले सामने आए थे और 36 मरीजों की मौत हुई थी। सुनक-ट्रस से बहस के दौरान एंकर बेहोश ब्रिटिश PM के रेस में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच हो रही टीवी डिबेट के दौरान एंकर अचानक बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस दौरान कुछ देर बहस रुकी रही। बाद में दूसरे एंकर ने डिबेट पूरी कराई।


खबरें और भी हैं