क्षेत्रीय
02-Aug-2023

जिले में 5 महीने के बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पुलिस आरक्षक शिवा राज की बेटी शिवांशी राज का नाम हुआ है दर्ज। 5 माह की बच्ची के शासकीय दस्तावेज बनवाकर ये रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। शिवांशी राज के माता-पिता ने जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड सुकन्या योजना लाडली लक्ष्मी योजना वैक्सीनेशन कार्ड परिवार समग्र आईडी हेल्थ कार्ड बैंक अकाउंट पासबुक कास्ट सर्टिफिकेट जैसे आवश्यक दस्तावेज बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी बच्ची का नाम दर्ज करवाया है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के शुभ दिन मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज द्वारा मंगल कलश आनन्द महोत्सव मनाया।जिन शासन सेवक दीपक राज जैन ने बताया कि श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज द्वारा जबलपुर के हनुमानताल शुक्रवारी बजरिया में भव्य एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है।जिसमे 3 भव्य एवं मनोहारी संगमरमर की वेदियो का निर्माण 3 पुण्यार्जक परिवार श्री सेठ परिवार श्री दिगंबर परिवार एवं श्री भगतजी परिवार द्वारा किया जा रहा है। जिसके द्वारा आज मंगल कलश रखे गए।आयोजन के दौरान तीनों परिवारों के निवास से मंगल कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई जो मंगलगान करते हुए चैत्यालय जी पहुंचीं। आने वाले विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के युवा मतदाता यानी फर्स्ट टाइम वोटर्स निर्णायक साबित हो सकते हैं। जबलपुर जिले के लिए तैयार हो रही है फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन के साथ ही बढ़े हुए मतदाताओं का आंकड़ा भी सामने आ गया है। जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक जिले में पूर्व की मतदाता संख्या से 19053 की बढ़ोतरी के साथ ही अब कुल संख्या 18 लाख 27 हज़ार 831 हो गई है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 33 हज़ार 380 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 94 हज़ार 350 है। नई मतदाता सूची बनाने के दौरान दिवंगत और अन्य वजहों से जबलपुर से बाहर रहने वाले मतदाताओं के नाम काटे गए हैं संघ ने वि.वि. प्रशासन को कर्मचारियो की विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है। किन्तु इसके बावजूद भी वि.वि. प्रशासन के द्वारा कर्मचारियो की माँगो को लेकर कोई निर्णय नही लिया गया है जिससे अन्य कोई विकल्प न होने के कारण मजबूरन संघ के नेतृत्व में वि.वि. मुख्यालय एवं उससे संबंधित प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो एवं समस्त इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों को हडताल का रास्ता अपनाने हेतु विवश होना पडा महत्वपूर्ण बिन्दु 1. सातवें वेतनमान का एरियर्स वि. वि. कर्मचारियो की प्रमुख माँग है किन्तु प्रशासन का भेदभाव पूर्ण निर्णय इसके आडे आ रहा है। एक ओर जहा इसी.वि.वि. मे वैज्ञानिको को 20-20 लाख की रेवडी बाटकर अनुग्रहीत किया जा रहा हैं भेड़ाघाट थाना अंतर्गत स्थित भटियावाला गांव में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यहां पर स्थित जंगल में एक पेड़ पर एक महिला और एक साधु का शव लटका हुआ लोगों ने देखा। जंगल में शव मिलने की जानकारी स्थानीयजनों द्वारा तत्काल ही भेड़ाघाट थाना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर दिया है। जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर चौक पर स्तिथ ओजस इम्पीरिया की 13 मंजिल से कूदकर एक युवती ने ख़ुदकुशी कर ली है। बताया जाता है की शाम को 23 साल की हर्षिता वासवानी नाम की युवती लगभग 4:45 लिफ्ट से बैठकर 13 मंजिल पहुंची थी और ठीक 3 मिनिट बाद युवती 13वीं मंजिल से छलांग छलांग लगा दी। युवती के छत से छलांग लगाने की घटना की जानकारी लगते ही गोरखपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ अभी तक के बारे में मृतिका के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है। पुलिस फिलहाल मृतिका के पिता भाई और बहन से पूछताछ की जा रही है जबलपुर के पाश इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओ को लेकर स्थानीय लोगो ने पुलिस अधीक्षक के नाम का एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार संडे को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगो का कहना है की राईट टाउन नेपियर टाउन और होम साईंस कालेज इलाके में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी देखि जा रही है। इन इलाको में कबाड़ी और भीख मांगने वालो की संख्या भी लगातार बढ़ गई है ज्न्हे तत्काल रोका जाना चाहिए। शहर के इन पाश इलाको में रेलवे लाईन है जंहा से चोरो का आना जाना लगातार बना रहता है।


खबरें और भी हैं