1#देश में #कोरोना #वायरस #संक्रमण के #मामले में #रोजाना #नए #रिकॉर्ड बना रहा है. #पिछले #24 #घंटे में #14516 नए #मामले आए. एक #दिन में ये #कोविड-#19 के सबसे #ज्यादा मामले हैं. #इसी के साथ #संक्रमितों की #संख्या #चार #लाख के #करीब हो गई है. 2#दिल्ली के #उपराज्यपाल #अनिल #बैजल ने #आदेश जारी #करते हुए #कहा है कि सभी कोरोना #पॉजिटिव मरीजों के लिए #पांच #दिन #सरकारी #क्वारनटीन में #रहना #अनिवार्य होगा. नए #आदेश के #मुताबिक #अब #कोई भी #व्यक्ति अगर #कोरोना #पॉजिटिव #पाया जाता है तो #उसे #सीधे #पांच #दिनों के लिए #अनिवार्य #संस्थागत #क्वारनटीन #भेजा जाएगा. 3#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #21 #जून को #छठवें #अंतर्राष्ट्रीय #योग #दिवस पर सभी #लोगों से #घर पर ही #परिवार के #साथ #योग करने की #अपील की है. #इतना ही नहीं #कोरोना #महामारी को #देखते हुए #पीएम #मोदी ने #लोगों से #योग के #दौरान भी #सोशल #डिस्टेंसिंग का #खास #ख्याल रखने की #अपील की है. 4#सीमा #सुरक्षा #बल ने #शनिवार को #जम्मू-#कश्मीर के #कठुआ #जिले में #अंतरराष्ट्रीय #सीमा पर #पाकिस्तान के एक #ड्रोन को #मार गिराया. 5#राहुल #गांधी ने कहा कि #पीएम ने #भारतीय #क्षेत्र को #चीनी #आक्रमकता के #सामने #खुद को #सरेंडर कर दिया है. #राहुल #गांधी ने #सवाल किया कि #वह #जमीन #चीन की थी #जहां #भारतीय #जवान #शहीद #हुए तो #हमारे #सैनिकों को #क्यों #मारा गया? #उन्हें #कहां #मारा गया? 6#देश की #राजधानी #दिल्ली और #आस-#पास के #इलाकों में #तेज #हवा के #साथ #हल्की #बारिश #होने से #मौसम का #मिजाज #बदल गया है. #दिल्ली-#एन #आर #सी में #आज #तड़के #तेज #हवा के #साथ #बारिश #होने से #लोगों को #उमस #भरी #गर्मी से #कुछ #राहत मिली है. 7#लद्दाख #मुद्दे पर #सरकार पर #कांग्रेस के #पूर्व #अध्यक्ष #राहुल #गांधी के #सवाल पर #गृह #मंत्री ने #उन्हें #जवाब दिया है. #शाह ने कहा कि #राहुल को #सस्ती #राजनीति नहीं #करनी #चाहिए. #राष्ट्रहित के #लिए #राहुल #गांधी #एकजुटता दिखाएं. 8#राज्यसभा की #19 #सीटों के लिए #शुक्रवार को #आठ #राज्यों में हुए #चुनाव में #दिग्विजय #सिंह, #ज्योतिरादित्य #सिंधिया और #शिबू #सोरेन जैसे #अनुभवी #नेता आसानी से #निर्वाचित हो गए. #आंध्र #प्रदेश में #सत्तारूढ़ #वाईएसआर #कांग्रेस ने #सभी #चार #सीटों पर #जीत #हासिल की. 9#ऑस्ट्रेलिया की #सरकार और #संस्थाओं पर #अब तक का #सबसे #बड़ा #साइबर #हमला हुआ है. #साइबर #हैकर्स #गैंग ने #सरकार के #हर #स्तर पर #हमला किया है. #यहां तक कि #जरूरी #सेवाप्रदाताओं और #व्यापार पर भी #हमला किया. 10#अमेरिका में #पुलिस #हिरासत में #अश्वेत #जॉर्ज #फ्लॉयड की #मौत के बाद #श्ब्लैक #लाइफ #मैटरश् #आंदोलन #चलाया गया जो इस #वक्त पूरे #विश्व में #चरम पर है