खेल
12-Feb-2020

1 टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से जीत के बाद वनडे सीरीज में 0-3 हार टीम इंडिया के लिए निराशाजनक लगती है. फिर भी इस सीरीज में टीम इंडिया के नाम कई खास उपलब्धियां भी रहीं जो आगे उसके लिए बहुत काम आएंगी. 2 टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम इंडिया के प्रमुख पेसर जसप्रीत बुमराह को एक बड़ा खतरा बताया. 3 भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों हारने वाले भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की है. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आए. थे 4 ऑस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बाल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर भी इसका परीक्षण हुआ था. 5 ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह टेस्ट और वनडे करियर को आगे बढ़ाने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए अगले कुछ साल में टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.


खबरें और भी हैं